गुजरात में इलाज न मिलने दस दिन में 12 शेरों की मौत, राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश

0
167

राजकोट। गुजरात के गिर वन में 12 शेरों के शव मिले हैं जिसके बाद राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारी ने बताया कि सभी शेरों के शव दालखनिया रेंज में पाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मृत पाए गए शेरों में 8 की मौत बीमारी से हुई है। इन शेरों की बीमारी का इलाज न हो सकने से इनकी मौत हो गई।
12 tigers die in ten days in Gujarat, state government ordered inquiry
वहीं तीन शेरों की मौत आपसी लड़ाई की वजह से हुई है। गुरुवार को इसी क्षेत्र में एक और शेर का शव पाया गया। उप वन्य संरक्षक, गिर (पूर्वी) पी. पुरुषोत्तम ने कहा, ‘हमने मृत शेरों की आंतों के सैंपल्स को जूनागढ़ पशु चिकित्सालय में भेज दिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’

पुरुषोत्तम ने बताया कि प्रशासनिक उद्देश्य से गिर वन को पूर्वी तथा पश्चिमी हिस्सों में बांटा गया है। एक शेरनी का शव बुधवार को अमरेली जिले के राजुला के पास वन से बरामद किया गया तथा तीन अन्य शेर उसी दिन दालखनिया रेंज में मृत पाए गए। वन एवं पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच प्रधान मुख्य वन्य संरक्षक द्वारा की जाएगी।