तेज प्रताप यादव बोले- शिवपाल के अगल होने से चुनाव में पार्टी को होगा नुकसान

0
307

आजमगढ़। यूपी के मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के सांसद और मुलायम सिंह यादव परिवार के तीसरी पीढ़ी के सदस्य तेज प्रताप यादव ने कहा है कि शिवपाल यादव के अलग होने से वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एसपी की संभावनाओं पर बुरा असर पड़ेगा। ऐसा पहली बार है जब यादव परिवार के किसी सदस्य ने शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच फिर से शुरू हुई सियासी लड़ाई में खुलेआम बयान दिया है।
Sharad Pratap Yadav said that due to the separation of Shivpal, the party will suffer loss
तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं। तेजप्रताप यादव बुधवार को आजमगढ़ में थे जो मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र भी है। इस दौरान जब संवाददाताओं ने उनसे शिवपाल के विद्रोह के एसपी पर असर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘जब पुरानी पार्टी से टूटकर एक नई पार्टी का गठन होता है तो इसका निश्चित रूप से बुरा असर पड़ता है।’

सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगा सेक्युलर मोर्चा
बता दें कि शिवपाल यादव ने पिछले महीने समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन किया है और घोषणा की है कि उनका दल राज्य की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। मुलायम सिंह के सीट छोड़ने के बाद तेज प्रताप ने मैनपुरी से उपचुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। पिछले सप्ताह शिवपाल ने घोषणा की थी कि मुलायम सिंह मैनपुरी से समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के उम्मीदवार होंगे।

बता दें कि शिवपाल की घोषणा के बाद अब समाजवादी पार्टी की ओर से उन पर हमले शुरू हो गए हैं। मंगलवार को अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे ने आरोप लगाया था कि यूपी में जब अखिलेश यादव की सरकार थी तब शिवपाल यादव ‘बड़े स्तर के भ्रष्टाचार’ में लिप्त थे।

अखिलेश के करीबी का शिवपाल पर हमला
तेज नारायण पांडे ने कहा कि शिवपाल का सेक्युलर मोर्चा बीजेपी की ‘बी टीम’ है। उन्होंने कहा, ‘जब अखिलेश जी को अपने चाचा शिवपाल यादव के भ्रष्टाचार के बारे में पता चला तब उन्होंने उनका मलाईदार विभाग छीन लिया।’ एसपी प्रवक्ता ने मांग की कि शिवपाल यादव अपनी संपत्ति और बिजनस इन्वेस्टमेंट का खुलासा करें।