प्रिटी पैटल्स फाउंडेशन स्कूल में ‘क्षमापर्व’ मनाते स्कूली बच्चे। इस अवसर पर बच्चों को क्षमा दिवस का महत्व समझाते हुए बताया गया कि हमें अपनी गलतियों से सीखना चाहिए व क्षमा मांगनी चाहिए। इस अवसर पर नायशा, विदर्भ, एनी, नैन्वी जैन, अरहम जैन, आन्या जैन, नमित, संयम जैन, वैभवी, मीत, आर्यव जैन, वीरल, अरनव जैन, काव्या जैन आदि उपस्थित थे।