पेट्रोल-डीजल के फिर बढ़े दाम, मुंबई में हुआ 90 रुपए के पार

0
519

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दाम आज फिर बढ़े हैं. पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 5 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 82 रुपये 72 पैसे प्रति लीटर और डीजल 74 रुपये 2 पैसे प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 90 रुपये 8 पैसे प्रति लीटर है. तो डीजल 78 रुपये 58 पैसे प्रति लीटर है. पिछले करीब एक हफ़्ते से महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. यहां के कुछ शहरों में तो पेट्रोल 93 रुपये लीटर बिक रहा है.
Petrol and diesel prices up in Rs 90
चार शहरों के पेट्रोल-डीजल के दाम
मुंबई में पेट्रोल 11 पैसे महंगा हुआ- 90.08 रुपये/लीटर

डीजल 5 पैसे महंगा हुआ – 78.58 रुपये/लीटर
दिल्ली में पेट्रोल 11 पैसे महंगा हुआ – 82.72 रुपये/लीटर

डीजल 5 पैसे महंगा हुआ – 74.02 रुपये/लीटर
कोलकाता में पेट्रोल के दाम – 84.54 रुपये/लीटर

डीजल के दाम – 75.87 रुपये/लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 12 पैसे महंगा – 85.99 रुपये/लीटर
डीजल 6 पैसे महंगा हुआ – 78.26 रुपये/लीटर

गौरतलब है कि मुंबई में रविवार को पेट्रोल 89.97 रुपये प्रति लीटर और दिल्ली में 82.61 रुपये प्रति लीटर था. कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 84.44 रुपये और 85.87 रुपये प्रति लीटर था. डीजल के दाम में भी रविवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमतें क्रमश: 73.97 रुपये, 75.72 रुपये, 78.53 रुपये और 78.20 रुपये प्रति लीटर हो गया था.