जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को भोपाल में कार्यकतार्ओं के महाकुंभ को संबोधित करेंगे। महाकुंभ में कार्यकताओं को ले जाने भाजपा ने 12 लाख रुपए से ट्रेन बुक की। उम्मीद थी कि ट्रेन कार्यकतार्ओं से ठसाठस भरी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भोपाल के लिए शहर से सैकड़ों कार्यकर्ता रवाना हुए, लेकिन ट्रेन में पार्टी की तैयारी के मुताबिक भीड़ नहीं जुट पाई। संख्या 500 पहुंचना मुश्किल हुई।
BJP can not get 500 trains in 12 lakhs to mobilize crowds at the workers’ convention
ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेन में कोई भी पार्टी का बड़ा चेहरा नहीं था। सबने निजी वाहनों से भोपाल की दूरी तय की। ऐसे में गिनती के कार्यकर्ता ही ट्रेन में सफर करने आए। 18 डिब्बों की ट्रेन को रवाना करने के लिए नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर अपनी टीम के साथ पहुंचे।
सूत्र बताते हैं कि मंडल अध्यक्षों को ट्रेन के लिए कार्यकतार्ओं की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया था।
मंडल अध्यक्ष उस मुस्तैदी से काम नहीं कर सके। कुछ मंडलों से भीड़ पहुंची लेकिन संख्या इतनी नहीं हो सकी कि ट्रेन की सीटें फुल हो सके। रात्रि करीब 10.15 बजे ट्रेन को स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 से रवाना होना था। भीड़ के इंतजार में थोड़ा विलंब भी किया, लेकिन उम्मीद नहीं दिखी तो नगर अध्यक्ष ने ट्रेन रवाना करवा दी।
स्टेशन पर एक भी विधायक, नगर सत्ता के पदाधिकारी नजर नहीं आए। संगठन के भी चुनिंदा नेताओं को छोड़कर हर कोई अपने-अपने वाहनों से ही भोपाल रवाना हुआ। इस वजह से कार्यकर्ता भी ट्रेन की बजाए निजी वाहनों से निकले। बताया जाता है कि कई नेताओं ने निजी इंतजाम के तहत एसी में देर रात की ट्रेन से रिर्जवेशन करवा लिया। ट्रेन में आनंद मिश्रा, जय सचदेवा, सोनू वर्मा, प्रमोद चौहटेल, दुर्गेश शाह ट्विकल आदि मौजूद रहे।
कटनी-मुड़वारा स्टेशन से सोमवार रात तकरीबन 10.15 पर 18 कोच की एलएचबी कार्यकर्ता स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। वहीं रीवा से रात तकरीबन 8.20 पर इस स्पेशल ट्रेन को हबीबगंज के लिए रवाना किया गया। इस ट्रेन में साधारण 24 कोच लगाए गए, जिसमें स्लीपर और जनरल, दोनों श्रेणी के कोच थे।