श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दो अलग-अलग जगहों पर एनकाउंटर में अब तक दो आतंकी मार गिराए गए हैं। गाजीगुंड इलाके में सेना और आतंकियों के बीच फायरिंग में एक सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गया है। गुरुवार सुबह ही सेना और आतंकियों के बीच कश्मीर घाटी में कई जगहों पर गोलीबारी शुरू हो गई।
Encounters at two different places in the valley, army in Anantnag did two terrorists, a young man martyr
बताया जा रहा है कि अनंतनाग के गाजीगुंड में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर हो गया, जबकि एक सुरक्षाकर्मी शहीद हुआ है। इससे पहले अनंतनाग के ही दूरू शाहबाद में एक आतंकी को मार गिराए जाने के बाद गोलीबारी थम गई। इसके तुंरत बाद सर्च आॅपरेशन चालू कर दिया गया। एनकाउंटर के बाद यहां इंटरेनट पर रोक लगा दी गई है।
बता दें कि सुरक्षाबलों ने श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके नूरबाग में भी दो आतंकियों को घेर रखा है और दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। इसके साथ ही बडगाम के चदूरा में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि यहां तीन आतंकी घिर गए हैं।
सर्च आॅपरेशन के दौरान नागरिक की मौत
श्रीनगर के नूरबाग इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों के घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान एक नागरिक की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने वहां तलाशी अभियान चलाया था। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान गोलियां चलने की आवाजें आई, बाद में एक नागरिक का शव मिला जिसकी पहचान मोहम्मद सलीम के रूप में की गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सलीम को सुरक्षाबलों द्वारा चलाई गई गोली लगी या आतंकवादियों की। वहीं, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सुरक्षाबलों की गोलीबारी से सलीम की मौत हुई। गुस्साए लोगों ने इस दौरान सुरक्षाबलों पर पथराव किया।