भोपाल। आयकर विभाग ने आज सुबह इटारसी में रेलवे में खानपान ठेकेदार रवि तिवारी के यहां छापा मारा है। आयकर ने टैक्स चोरी की शिकायत पर पर कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक रवि तिवार के एक पार्टनर सुरेश गोयल के गांधीनगर स्थित घर पर भी कार्रवाई चल रही है।
The income tax tax on the catering contractor in the railway
रवि तिवारी रेलवे में खानपान की ठेकेदारी करता है। आयकर विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। इस पर विभाग ये कार्रवाई कर रहा है। ठेकेदार तिवारी के राज टॉकीज के पास स्थित घर और प्रतिष्ठान पर इनकम टैक्स की कार्रवाई की जा रही है। विभाग की एक टीम लाइन एरिया में भी कुछ फर्मो पर सर्चिंग कर रही है। जानकारी मिली है कि इन फर्मों का भी रवि तिवारी से संबंध है।
पुलिस ने बंद किए रास्ते
इनकम टैक्स की कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम तैनात रही। पुलिस ने कार्यवाही वाले स्थानों पर आना जाना पूरी तरह से बंद कर दिया था। दोपहर तक जारी रही कार्यवाही के दौरान आयकर के अधिकारियों ने पूरी तरह से मीडिया से दूरी बनाए रखी। वहीं यह पूरी कार्यवाही शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
कुछ दिन पहले पेट्रोल पंप पर मारा था छापा
इनकम टैक्स की एक टीम ने कुछ दिन पहले जिले के सिवनी मालवा में जय फिलिंग पेट्रोल पंप पर भी छापा मारा था। टीम ने नोटबंदी के दौरान यहां पर बड़ी रकम जमा करने की जांच की थी। इसके अवाला पिपरिया के प्रतिष्ठानों पर भी कार्यवाही की गई थी। यहां दो अलग-अलग स्थानों पर आयकर ने सर्वे किया था। सहायक आयकर आयुक्त ने गिरीश जामरेकर ने बताया था कि मंगलवारा बाजार स्थित संजय ट्रेडर्स और जैन मंदिर गली स्थित हरदेव इलेक्ट्रीकल्स में कार्यवाही की गई थी।