फरीदाबाद: 2 एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर चुरा लिए 7.5 लाख रुपए

0
514

फरीदाबाद। एनआईटी थाना एरिया के एक बैंक के 2 एटीएम से तकनीकी छेड़छाड़ कर करीब 7 लाख 55 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। बैंक की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है।  शिकायत में कहा गया है कि एटीएम से एक खास तरह का पुर्जा (पीसी कोर) गायब है। यह पुर्जा नोटों की संख्या को नियंत्रित करता है। चोरों ने किसी खास तकनीक की मदद से यह पुर्जा निकालकर रुपये निकाले हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Faridabad: Rs 7.5 for stolen by 2 ATM machine
बैंक मैनेजर गजेंद्र सिंह ने बताया कि 19 सितंबर को उन्हें एटीएम में सेंध लगने की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे। जांच के बाद उन्होंने तकनीकी टीम को मौके पर बुलाया। जांच में पाया कि दोनों एटीएमों से छेड़छाड़ हुई है और पीसी कोर पुर्जा गायब था। इसके बाद एटीएम में रुपये डालने वाली एजेंसी को सूचित किया गया। एजेंसी के स्टाफ ने मौके पर नोटों की गिनती में पाया कि एक एटीएम से 2.85 लाख और दूसरे में 4.70 लाख रुपये कम थे।

थाना प्रभारी अर्जुन राठी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह किसी ऐसे शख्स का काम हो सकता है जिसे एटीएम के बारे में पर्याप्त तकनीकी जानकारी हो। चोरों तक पहुंचने के लिए क्राइम बांच की भी मदद ली जाएगी।