इलाहाबाद कुंभ में शुद्ध शाकाहारी व मृदुभाषी पुलिसवालों की ही लगेगी ड्यूटी

0
342

इलाहाबाद। जवान, ऊजार्वान, शाकाहारी, शराब न पीने वाले, सिगरेट न पीने वाले और मृदुभाषी व्यक्तियों की आवश्यकता है। यह कोई शादी का विज्ञापन नहीं बल्कि वे गुण हैं जो कुंभ मेला में ड्यूटी करने वाले पुलिसवालों में देखी जा रही हैं। अगले साल 15 जनवरी से यूपी के इलाहाबाद में संगम किनारे होने वाले कुंभ में जिन पुलिसवालों की ड्यूटी लगाई जानी है, जिला प्रशासन उनमें ये सारे गुण देख रहा है।
Duty of pure vegetarian and soft spoken policemen in Allahabad Kumbha
इलाहाबाद के पुलिसवाले नहीं होंगे तैनात
इतना ही नहीं जिन पुलिसवालों की कुंभ में ड्यूटी लगाई जाएगी उनके पास अच्छे चरित्र का प्रमाणपत्र भी होना आवश्यक है। उन्हें अपने वरिष्ठों की मंजूरी भी चाहिए होगी। जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि जिन पुलिसवालों की ड्यूटी कुंभ में लगाई जाएगी वे इलाहाबाद के निवासी नहीं होंगे।

10,000 पुलिसकर्मी करेंगे सुरक्षा
जिला प्रशासन की मानें तो कुंभ की सुरक्षा को लेकर अक्टूबर से तैनाती किए जाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। 10,000 लोगों की यूनिफॉर्म में ड्यूटी लगाई जाएगी। इनमें पैरामिलिटरी के लोग भी शामिल होंगे।

अधिक उम्र वालों की नहीं लगेगी ड्यूटी
जिला प्रशासन ने कुंभ में ड्यूटी करने वाले पुलिसवालों की उम्र भी निर्धारित की है। जो कॉन्स्टेबल 35 साल से कम के होंगे, उनकी ड्यूटी ही लगाई जाएगी। वहीं सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसवालों की उम्र 40 से कम और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसवालों की उम्र 45 वर्ष से कम होगी।

नहीं चाहिए नशा करे वाले पुलिसकर्मी
कुंभ मेले के डीआईजी केपी सिंह ने कहा कि हम लोगों ने एसएसपी बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत को पत्र लिखकर उन पुलिसवालों का चरित्र प्रमाणपत्र मांगा है, जिन्होंने कुंभ मेला में ड्यूटी के लिए आवेदन किया है। विभाग को सिर्फ शाकाहारी, शराब और सिगरेट न पीने वाले और मृदुभाषी पुलिसवाले ही चाहिए, जिनकी ड्यूटी कुंभ मेले में लगाई जाएगी।

अक्टूबर से लगेगी ड्यूटी
एसएसपी ने बताया कि 10 अक्टूबर से तैनातियां शुरू कर दी जाएंगी। यह तैनाती चार फेज में होगी। पहले फेज में 10 फीसदी पुलिसवालों को तैनात किया जाएगा। वहीं नवंबर में दूसरे फेज के दौरान 40 फीसदी तैनाती होगी। दिसंबर में तीसरे और चौथे फेज के पुलिसवाले तैनात किए जाएंगे, इसमें 25 फीसदी तैनाती की जाएगी।

एसएसपी इंटरव्यू लेकर देंगे प्रमाणपत्र
डीआईजी ने बताया कि उन्होंने जिलों के एसएसपी को पत्र लिखकर कहा है कि वे जिन पुलिसवालों को कुंभ में ड्यूटी की तैनाती के लिए प्रमाणपत्र देंगे उनका वे व्यक्तिगत इंटरव्यू लेकर ही प्रमाणपत्र जारी करें। उन्होंने बताया कि दूसरे, तीसरे और चौथे फेज में वेस्टर्न और प्रदेश के दूसरे हिस्सों के अधिकारी आएंगे।