राहुल गांधी ने मप्र में किया चुनावी शंखनाद: 15 लाख देने जैसे वादा हम नहीं करेंगे, जो कहेंगे करके रहेंगे

0
468

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को चित्रकूट में भगवान कामतानाथ के दर्शन किए और पूजा -अर्चना कर प्रदेश में चुनावी शंखनाद कर दिया है। उन्होंने भाजपा एवं मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सतना पहले से इंडस्ट्री बेल्ट था, लेकिन यहां सब बंद हो गया और युवाओं के पास रोजगार नहीं है। हम कोई झूठा वादा नहीं करेंगे। 15 लाख देने जैसा वादा मरते दम तक नहीं करेंगे। मंच से कमलनाथ और सिंधिया, जो कहेंगे वह सच होगा।
Rahul Gandhi’s election victory in MP: We will not promise to give 15 lakhs, who will keep saying
राहुल गांधी दो दिवसीय रीवा एवं सतना के प्रवास पर हैं। पहले दिन उनकी देर रात तक सभाएं होती रहीं, जिसमें खचाखच भीड़ जुटी। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मप्र का हर वर्ग ठगा गया है। मप्र सरकार हर साल इन्वेस्टमेंट समिट करती है। कांग्रेस की सरकार बनी तो सभी युवाओं को काम पर लगा देंगे।

कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार को बोरिया-बिस्तर बांधकर रवाना करने का समय आ गया है। सिंधिया ने कहा कि मप्र में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो 10 दिन के भीतर हर किसान का कर्ज माफ होगा। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने जीत का दावा करते हुए कहा कि सतना की सातों विधानसभा सीटों में कांग्रेस का झंडा लहराएगा। इसके आसार दिख रहे हैं।