शितिज

0
800

परिंदों की परवाज़ है ये
क्षितिज का आगाज़ है
ऊंचाई कि बुलंदियों पे
दी गई आवाज़ है

कदम तेरे थके नहीं
राह में तू रुके नहीं
दे हिम्मतों को हौसला
बना इक ज़मीं नई

है राह ये लंबी तो क्या
वो मंज़िलें भी आएंगी
प्यासे के पास देखना
खुद नदी भी आएगी

हर एक से जुड़ यूँ
फिर ज़िन्दगी सँवार दे
इस ज़िन्दगी के दर्द तू
आ ठोकरों पे मार दे

हौसलों के आगे फिर
हर एक डर डर जाए
जो देखे तुझे एक बार
हौसले से भर जाए

निकल इस स्वार्थ से
ऐसा एक काम कर
आ ज़िन्दगी अपनी तू
दूसरों के नाम कर

दूसरों कि मदद का
क्यों इतना तलबगार है
भीतर अपने देख तू
खुद ख़ुदा मददगार है

दरकार नहीं पंख की
हौसलों कि उड़ान है
परिंदा तू क्षितिज का है
क्षितिज तेरी पहचान है

फकीरा(Ansh)~