फिर विवाद में फंसा फेसबुक: हैकर्स ने की 5 करोड़ यूजर्स के डेटा की सेंधमारी

0
177

नई दिल्ली। यूजर्स के डेटा लीक को लेकर पिछले दिनों विवादों में रहने वाला सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक अब एक नए विवाद में फंस गया है। कंपनी ने कहा है कि उनके ”View As’ फीचर में एक बग के कारण हैकर्स ने 5 करोड़ यूजर्स के डेटा में सेंधमारी कर दी है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल कंपनी ने इस फीचर को हटा दिया है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘हमने इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि अभी यह पता लगाना बाकी है कि खातों का दुरुपयोग कर जानकारी चुराई गई है या नहीं।’
Facebook enters into controversy: hackers data cracking data of 50 million users
फेसबुक और डेटा लीक कोई नई बात नहीं है। समय-समय पर डेटा प्रिवेसी को लेकर फेसबुक पर आरोप लगते रहते हैं। इससे पहले भी कंपनी पर यूजर्स के डेटा को बेचने के आरोप लगे हैं। आप इस तरह की सेंधमारी का शिकार ना हों इसके लिए हम आपको वे बड़े स्टेप्स बता रहे हैं जिनसे आप अपने फेसबुक अकाउंट को और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं।

अपने अकाउंट का ‘आॅडिट’ करें
सबसे पहले आप चेक करें कि आपने अपने अकाउंट को कहां-कहां से ऐक्सेस किया है। इसके लिए फेसबुक ऐप या साइट ओपन करें। वहां पर Security and Login page पर जाकर Where You’re Logged in पर क्लिक करें। यहां क्लिक करके आप देख सकेंगे कि आपने कहां-कहां अकाउंट ऐक्सेस किया है। अगर आपको कोई भी संदिग्ध जगह या डिवाइस का नाम दिखे तो तुरंत इसे लॉगआउट कर दें।

समय-समय पर पासवर्ड बदलें
फेसबुक पर अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहना जरूरी है। इससे आपके अकाउंट हैक होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं। जहां तक हो सके हर महीने अपना पासवर्ड अपडेट करें। साथ ही पासवर्ड अपडेट करते वक्त पासवर्ड का ऐसा चयन करें जिसमें नंबर, ऐल्फाबेट, स्पेशल कैरेक्टर, सब आ जाएं। इससे आपका पासवर्ड स्ट्रॉन्ग बनता है। पासवर्ड को समय-समय पर बदलने के अलावा इस बात का ध्यान रखें कि जब भी पासवर्ड बदलें तो Save Changes करते वक्त Keep me logged in पर क्लिक ना करें।

जब आप पासवर्ड बदलें तो Keep me logged out from all devices पर क्लिक करें। ऐसा करने से आपने जहां-जहां भी जिस डिवाइस पर अपना अकाउंट ऐक्सेस किया होगा, वहां से लॉगआउट हो जाएंगे। अगर आप चाहें तो पासवर्ड सेट करते वक्त 1Password और LastPass जैसे पासवर्ड मैनेजमेंट ऐप्स का इस्तेमाल कर अपने पासवर्ड को चेक कर सकते हैं।