यात्रियों से भरी एक बस जीटी रोड पर दनुआ घाटी में सरियों से भरे एक ट्रक से जा टकराई, 11 लोगों की मौत

0
685

हजारीबाग

झारखंड के चौपारण में सोमवार की सुबह 11 के साथ हुई है जिसके बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया है। यह मौतें एक भीषण बस हादसे की वजह से हुई है जिसमें कईं अन्य अब भी घायल हैं।

जानकारी के अनुसार चौपारण में सोमवार अल सुबह यात्रियों से भरी एक बस जीटी रोड पर दनुआ घाटी में सरियों से भरे एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसमें 11 लोगों की मौत हो गई वहीं 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। मृतकों में कई लोग बिहार के गया, डोभी, बाराचट्टी के रहने वाले हैं। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भयावह है कि मरनेवालों की संख्‍या और बढ़ सकती है।

हादसे की सूचना के बाद हजारीबाग के डीसी रविशंकर शुक्‍ला राहत-बचाव कार्य की समीक्षा के लिए पहुंचे हैं वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार देने के लिए डॉक्टरों की टीम भी राहत और बचाव दल के साथ घटनास्थल पर मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक गुमला से मसौढ़ी जा रही महारानी बस भोर में साढ़े तीन बजे हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटनास्‍थल बिहार और झारखंड का सीमा क्षेत्र है। हादसे के वक्‍त बस में सभी यात्री सो रहे थे। बस का ब्रेक फेल होने को हादसे का कारण बताया जा रहा है। बताया गया कि सड़क पर पहले से खड़े छड़ लदे खराब ट्रक में बस के टकराने से यह भीषण हादसा हुआ है।