प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक की जांच रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुआई वाली कमेटी करेगी

0
180

TIO NEW DELHI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के समय उनकी सुरक्षा में चूक की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुआई वाली कमेटी करेगी। इस कमेटी में NIA की DG, चंड़ीगढ़ के DG और पंजाब के ADGP को शामिल किया गया है। इस चार मेंबर वाली कमेटी के अलावा केंद्र और राज्य की बाकी सभी कमेटियों की जांच पर रोक लगा दी गई है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार सुबह सुनवाई हुई थी, जिस पर यह आदेश आया है

पीएम की सुरक्षा में चूक के बाद केंद्र और राज्य सरकार ने जांच शुरू कर दी थी। राज्य ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस मेहताब सिंह गिल की अगुवाई में गृह सचिव अनुराग वर्मा के साथ जांच कमेटी बना दी। वहीं केंद्र ने भी इंटेलिजेंस ब्यूरो और SPG अफसरों के साथ सुरक्षा सचिव की अगुवाई वाली जांच कमेटी बना दी। सुप्रीम कोर्ट में मामला पहुंचा तो यह दोनों जांच अब बंद कर दी गईं। पीएम की सुरक्षा चूक के मामले में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां और पंजाब पुलिस सवालों के घेरे में है।