शहपुरा भिटोनी में लोका पायलट की लापरवाही से बेपटरी हुआ गैस से भरा कैप्सूल, बड़ा हादसा टला

0
726

जबलपुर। मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित शहपुरा भिटोनी गैस प्लांट में आज एक बड़ा हादसा टल गया। जहां गैस से भरा कैप्सूल लोको पायलट गार्ड की लापरवाही के चलते बेपटरी हो गया।
A gas capsule disrupted by Lokka Pilot’s negligence in Shahpura Bhitoni, a big accident
घटना उस समय की है, जब लोको पायलट इंजन के जारिए गैस से भरे कैप्सूल को संटिग कर प्लांट के अंदर ले जा रहा था, तभी तेज रफ्तार रैक स्टापर को तोड़ते हुए बाहर निकल आया, जिसके चलते गैस से भरा एक कैप्सूल पटरी से उतर गया। हालांकि राहत वाली बात ये रही कि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। उधर घटना के फौरन बाद जबलपुर रेलवे स्टेशन पर खतरे के तीन सायरन बजे और जबलपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन मौके के लिए रवाना कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक, गैस के कैप्सूल से भरे एक रैक को इंजन के जारिए प्लांट के अंदर ले जाया जा रहा था, ट्रेन की स्पीड होने के चलते कैप्सूल से भरा रैक स्टापर को तोड़ते हुए बाहर निकल गया। जब पायलट को पता चला कि एक कैप्सूल बेपटरी हो गया, तब जाकर गाड़ी को रोका गया। फिलहाल घटनास्थल पर पहुंची रिलीफ ट्रेन ने कैप्सूल को पटरी पर लाने के प्रयास में जुट गई है।