एक सुनहरी शाम

0
495

मुद्रा केसवानी

भोपाल के फेमस रेस्ट्रो लाऊंज 32 डिग्रीस नार्थ ईस्ट की फस्ट एनीवरसरी सेलीब्रेट की गई, इस अवसर पर सूफीयां बैन्ड ने परफार्म किया। इस अवसर पर कई प्रकार का खाना परोसा गया, खाना जितना स्वादिष्ट था साथ में उसका प्रजेंटेशन भी उतना ही शानदार था।

भोपाल में कुछ जगह ऐसी हैं जहां पर खाने का स्वाद कुछ अलग तरीके का ही होता है जिसे खाकर दिल बार-बार यही कहता है कि वहीं जाकर खाना खाया जाए। साथ में प्राकृतिक वातावरण हो तो उसका मजा कुछ और ही है। इस शाम का लोगों ने भरपूर आनंद लिया।