कोलकाता में एक मॉडल ने जबरन पोर्न फिल्म शूट करने का आरोप लगाया

0
237

TIO MUMBAI

कोलकाता में एक मॉडल ने जबरन पोर्न फिल्म शूट करने का आरोप लगाया है. दावा है कि उसे पोर्न रैकेट रैकेट में फंसाने की कोशिश की गई है. महिला ने इसे लेकर कोलकाता के न्यूटाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि उसे साड़ी शूट के लिए राजी किया गया था लेकिन उसे कथित तौर पर एक पोर्न शूट करने के लिए मजबूर किया गया था. बताया जा रहा है कि मॉडल का वीडियो पहले ही कई पोर्न साइट्स पर अपलोड किए जा चुके हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही .

आॅनलाइन किया गया था कॉन्टैक्ट
जनवरी 2021 में मॉडल की फेसबुक पर एक शख्स से बातचीत हुई थी. कथित तौर पर पीड़िता को साड़ी वीडियो शूट करने का आॅफर करीब 3.5 हजार रुपये में मिला था. पीड़ित मॉडल पैसे की जरूरत के चलते तैयार हो गई थी. पीड़िता कोलकाता के बालीगंज स्टेशन पर पहुंची थी और फिर वहां से एक फ्लैट पर गई.

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर आज 2:30 बजे सुनवाई करेगा बॉम्बे हाईकोर्ट

दी फिल्मों का धंधा करने के आरोपी राज कुंद्रा को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। राज कुंद्रा और उसके एक अन्य साथी की पुलिस हिरासत मंगलवार को खत्म हो रही है। मुंबई पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी। पुलिस का कहना है कि मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ऐसे में उन्हें Raj Kundra से और पूछताछ करना है। इस बीच, शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, मुंबई पुलिस ने दोनों को समन जारी किया था और पूछताछ के लिए तलब किया था। इसके खिलाफ दोनों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अग्रिम जमानत मांगी थी। हाई कोर्ट ने मुंबई पुलिस से कहा कि वह दोनों अभिनेत्रियों के खिलाफ 20 सितंबर तक कोई ठोंस कार्रवाई न करे। इससे पहले पोर्नोग्राफी रैकेट मामले के संबंध में मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार शाम को बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा को नोटिस जारी किया और उन्हें 27 जुलाई (मंगलवार) को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा था। हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के अश्लील फिल्म मामले पर अपना वीडियो बयान जारी किया था। उन्होंने खुलासा किया था कि वह महाराष्ट्र साइबर सेल को अपना बयान देने वाली पहली व्यक्ति थी।