TIO NEW DELHI
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 18,552 नए मामले सामने आए हैं और 384 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,08,953 हो गई है, जिनमें से 1,97,387 सक्रिय मामले हैं, 2,95,881 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 15,685 लोगों की मौत हो चुकी है। आईसीएमआर ने एंटीजन-आधारित रैपिड परीक्षणों को मंजूरी दे दी है और कोरोना रोकथाम प्रयासों के समर्थन के लिए दिल्ली सरकार को 50,000 ऐसे एंटीजन रैपिड टेस्ट किट की आपूर्ति की है। आईसीएमआर ने दिल्ली को ये सभी परीक्षण किट नि: शुल्क प्रदान किए हैं:
भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में बेहतर- पीएम
केंद्र ने कोरोना जांच में दिल्ली की पूरी सहायता की- भारत सरकार
भारत सरकार की ओर से बताया गया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने दिल्ली में काम कर रहीं 12 लैब को अब तक 4.7 लाख आरटी-पीसीआर टेस्ट करने के लिए डायग्नोस्टिक मटेरियल की आपूर्ति की है।