TIO नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7,964 नए मामले सामने आए हैं और 265 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,73,763 हो गई है, जिनमें से 86,422 सक्रिय मामले हैं, 82,370 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 4,971 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज ओडिशा में 96 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
ओडिशा में 96 नए मामले सामने आए
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना के 96 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,819 हो गई, जिसमें से 833 सक्रिय मामले हैं।
भोपाल. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 192 नए मामलों के साथ इनकी संख्या बढ़कर 7645 हो गई। मौत के 13 प्रकरणों के बाद मृतकों की संख्या 334 हो गआ है। 4269 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 4862 सेंपल की जांच की गई, जिसमें से 192 मामले पॉजीटिव आए। निगेटिव रिपोर्ट 3996 रहीं, जबकि 18 सेंपल रिजेक्ट हुए। एक्टिव केस की संख्या 3042 है। प्रदेश में सागर नया हॉट स्पॉट बन गया है। यहां शुक्रवार को 24 नए मिले हैं।
इंदौर में 84 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित 3344 हो गए। इंदौर में 126 मौत हुयी हैं और 1673 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। 1545 लोगों का इलाज चल रहा है। भोपाल में 22 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 1395 हो गई है। यहां 54 लोगों की मौत हो चुकी है और 903 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 438 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा उज्जैन में 658, बुरहानपुर में 293, खंडवा में 236, जबलपुर में 226, नीमच में 157, सागर में 139, खरगोन में 125, धार में 120, ग्वालियर में 120, देवास में 92, मंदसौर में 90, मुरैना में 89, रायसेन में 68, भिंड में 53, बडवानी में 42 और होशंगाबाद में 37 प्रकरण अभी तक दर्ज हुए हैं।
- पन्ना में सात नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 11 पहुंची : जिले में सात नए मामले मिलने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढकर अब 11 हो गयी है। कल रात प्राप्त जांच रिपोर्ट में सात नए संक्रमित मिले हैं। इनमें पांच बरबसपुरा ग्राम के है, जो एक ही परिवार के बताए गए हैं। इसके अलावा शहर के धाम मुहल्ला तथा दूरस्थ आदिवासी बहुल क्षेत्र कल्दा पठार के श्यामगिरी निवासी दो युवक संक्रमित पाये गये हैं। दोनों युवक गुजरात से वापस लौटे थे। इन्हें मिलाकर जिले में अब कुल 11 संक्रमित मरीज हो गए हैं।
- शहड़ोल और डिंडोरी में मिले तीन-तीन कोरोना संक्रमित : शहड़ोल और डिंडोरी जिले में तीन-तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिन्हे कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया है। कल रात प्राप्त जांच रिपोर्ट में शहड़ोल के ककरहई गाँव के 3 ग्रामीणों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मेडिकल काॅलेज के क्वाॅरेन्टाइन वार्ड से निकालकर कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। यह तीनों मुम्बई से आए से आए थे। इसी प्रकार डिण्डोरी जिले के मेहन्दवानी ब्लॉक के मनेरी पँचायत के चिरईपानी वनग्राम में मुम्बई से आए तीन मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले है। इन्हें मिलाकर अब डिंडोरी में कुल 19 मरीज हो गए हैं।
- नीमच में मिले 40 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति : जिले से आज मिली 84 कोरोना जाँच रिपोर्टो में से 40 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में पॉजिटिव पाए गए लोगों में जावद उपखण्ड मुख्यालय के 38 और दो उम्मेदपुरा गाँव के निवासी है। इन्हें मिला कर जिले में अभी तक 199 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव हुए है। इसमें से 54 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके है, जबकि पाँच लोगों की मृत्यु हो गई है।
-