पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7964 नए मामले सामने आए, 265 लोगों की मौत

0
183

TIO  नई दिल्ली

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7,964 नए मामले सामने आए हैं और 265 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,73,763 हो गई है, जिनमें से 86,422 सक्रिय मामले हैं, 82,370 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 4,971 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज ओडिशा में 96 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

ओडिशा में 96 नए मामले सामने आए
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना के 96 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,819 हो गई, जिसमें से 833 सक्रिय मामले हैं।

भोपाल. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 192 नए मामलों के साथ इनकी संख्या बढ़कर 7645 हो गई। मौत के 13 प्रकरणों के बाद मृतकों की संख्या 334 हो गआ है। 4269 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 4862 सेंपल की जांच की गई, जिसमें से 192 मामले  पॉजीटिव आए। निगेटिव रिपोर्ट 3996 रहीं, जबकि 18 सेंपल रिजेक्ट हुए। एक्टिव केस की संख्या 3042 है। प्रदेश में सागर नया हॉट स्पॉट बन गया है। यहां शुक्रवार को 24 नए मिले हैं।

इंदौर में 84 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित 3344 हो गए। इंदौर में 126 मौत हुयी हैं और 1673 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। 1545 लोगों का इलाज चल रहा है। भोपाल में 22 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 1395 हो गई है। यहां 54 लोगों की मौत हो चुकी है और 903 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 438 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा उज्जैन में 658, बुरहानपुर में 293, खंडवा में 236, जबलपुर में 226, नीमच में 157, सागर में 139, खरगोन में 125, धार में 120, ग्वालियर में 120, देवास में 92, मंदसौर में 90, मुरैना में 89, रायसेन में 68, भिंड में 53, बडवानी में 42 और होशंगाबाद में 37 प्रकरण अभी तक दर्ज हुए हैं।

  • पन्ना में सात नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 11 पहुंची : जिले में सात नए मामले मिलने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढकर अब 11 हो गयी है। कल रात प्राप्त जांच रिपोर्ट में सात नए संक्रमित मिले हैं। इनमें पांच बरबसपुरा ग्राम के है, जो एक ही परिवार के बताए गए हैं। इसके अलावा शहर के धाम मुहल्ला तथा दूरस्थ आदिवासी बहुल क्षेत्र कल्दा पठार के श्यामगिरी निवासी दो युवक संक्रमित पाये गये हैं। दोनों युवक गुजरात से वापस लौटे थे। इन्हें मिलाकर जिले में अब कुल 11 संक्रमित मरीज हो गए हैं।
  • शहड़ोल और डिंडोरी में मिले तीन-तीन कोरोना संक्रमित : शहड़ोल और डिंडोरी जिले में तीन-तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिन्हे कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया है। कल रात प्राप्त जांच रिपोर्ट में शहड़ोल के ककरहई गाँव के 3 ग्रामीणों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मेडिकल काॅलेज के क्वाॅरेन्टाइन वार्ड से निकालकर कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। यह तीनों मुम्बई से आए से आए थे। इसी प्रकार डिण्डोरी जिले के मेहन्दवानी ब्लॉक के मनेरी पँचायत के चिरईपानी वनग्राम में मुम्बई से आए तीन मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले है। इन्हें मिलाकर अब डिंडोरी में कुल 19 मरीज हो गए हैं।
  • नीमच में मिले 40 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति : जिले से आज मिली 84 कोरोना जाँच रिपोर्टो में से 40 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में पॉजिटिव पाए गए लोगों में जावद उपखण्ड मुख्यालय के 38 और दो उम्मेदपुरा गाँव के निवासी है। इन्हें मिला कर जिले में अभी तक 199 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव हुए है। इसमें से 54 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके है, जबकि पाँच लोगों की मृत्यु हो गई है।
  • राज्य में अब तक 7645, संक्रमित : इंदौर 3344, भोपाल 1395, उज्जैन 658, बुरहानपुर 293, खंडवा 236, जबलपुर 226, खरगौन 125, धार 120, ग्वालियर 120, नीमच 157, मंदसौर 90, देवास 92, मुरैना 89, सागर 139, रायसेन 68, भिंड 53, बडवानी 42, होशंगाबाद 37, रतलाम 34, रीवा 35, विदिशा 20, बैतूल 23, डिण्डोरी 16, सतना 21, आगर मालवा 13, अशोकनगर 12, झाबुआ 13, शाजापुर 9, दमोह 16, सीधी 12, दतिया 8, सिंगरौली 11, शहडोल 7, बालाधाट 7, छतरपुर 17, श्योपुर 7, शिवपुरी 8, टीकमगढ़ 9, छिदंवाडा 9, सीहोर 7, उमरिया 6, अलीराजपुर 3, अनूपपुर 5, हरदा 3, पन्ना 4, राजगढ 8, गुना 2, नरसिंहपुर 9, सिवनी 2,  कटनी 1, मंडला में 4 मरीज।

    • 334 की मौत : इंदौर 126, भोपाल 54, उज्जैन 55, बुरहानपुर 14, खंडवा 13, जबलपुर 9, खरगौन 10, धार 3, ग्वालियर 2, नीमच 4, मंदसौर 8, देवास 9, सागर 6, रायसेन 3, बडवानी 1, होशंगाबाद 3, सतना 2, आगर मालवा 1, अशोकनगर 1, झाबुआ 1, रतलाम 1, शाजापुर 1, दतिया 1, छिदंवाडा 1, राजगढ 1, सीहोर 1, मुरैना 1, उमरिया 1, मंडला में एक मरीज की मौत हो चुकी है। -(स्वास्थ्य विभाग द्वारा 29 मई की रात जारी बुलेटिन के अनुसार।)

    राजधानी में चौक स्थित सराफा बाजार 64 दिन बाद खुला। शुरुआत सुबह अच्छी चहल-पहल के साथ हुई। कई व्यापारियों ने अपने पुराने ग्राहकों को फोन करके बाजार खुलने की जानकारी दे दी थी। इनमें से ज्यादातर लोग दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से थे। यह लोग दुकान खुलने से पहले ही बाजार में आकर इकट्ठा हो गए थे। कई ग्रामीण साहूकारों के पास गिरवी रखे सामान को छुड़ाने भी आए। बाजार खुलने से व्यापारी खुश जरूर थे। लेकिन उनका कहना था कि भोपाल रेडजोन में होने के कारण आसपास के इलाकों से ग्राहक नहीं आ पाए। इतना ही कई जगह अवरोध लगे होने के कारण ग्राहकों को बाजार के चक्कर लगाकर आना पड़ा। कारों के आगमन पर रोक होने के कारण भी कई ग्राहक नहीं आ सके।

    सराफा व्यापारी नवनीत अग्रवाल कहते हैं कि बाजार में ग्राहक जरूर अच्छी तादाद में दिखाई दिए। लेकिन बिक्री सामान्य दिनों की तुलना में केवल 20% ही रही। पूरे बाजार में शाम तक बमुश्किल 20 से 25 लाख का ही कारोबार हुआ। एक अन्य व्यापारी संजीव गर्ग गांधी का कहना है कि 13 जून तक कुछ लग्न बाकी हैं। यहां आई सपना अग्रवाल ने बताया कि वे चूनाभट्टी में रहती हैं। लेकिन उनका परिवार 50 साल से चौक से ही ज्वैलरी खरीदता आ रहा है। परिवार में अगले हफ्ते शादी है। इसलिए बाजार खुलने की सूचना मिलने पर वे यहां आ गईं। तलैया थाने के सामने से बैरियर लगे होने के कारण वे घूमकर पीर गेट के रास्ते से सर्राफा पहुंची।

    ग्राहकी घटने की तीन वजह

    65 दिनों में दाम 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़े
    भोपाल में दो माह पहले जब बाजार बंद हुए थे उस समय सोने के दाम 42 हजार के आसपास थे। अब यह 9.5% बढ़कर 46,000 के आसपास पहुंच चुके हैं। कई ग्राहक दुकानों तक पहुंचे, लेकिन दाम सुन लाैट गए।

    तेज धूप के कारण दोपहर में सुनसान
    बाजार शाम 5 बजे बंद हो गया। दोपहर में तेज गर्मी के कारण ग्राहकी कम रही। मौसम में ठंडक आती इससे पहले ही बाजार बंद हो गया। अब बाजार खुलने का समय बढ़ने के कारण ग्राहकी में बढ़ोतरी आ सकती है।

    पुलिस द्वारा जगह-जगह लगे अवरोध 
    बाजार में आने के लिए जगह-जगह अवरोध लगाए गए हैं। जुमेराती से लोहा बाजार का रास्ता जो गुरुवार को खुला था, शुक्रवार को बंद कर दिया गया। कई ग्राहकों को तो घोड़ा नक्कस पर ही रोक दिया गया।

    ऑटोमोबाइल : एंट्री लेवल कार की पूछताछ
    सभी वाहनों के शो रूम भी खुल गए हैं। ग्राहकों ने नए वाहनों को लेकर पूछताछ की। भोपाल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष पांडे ने बताया कि दोपहिया वाहन और इंट्री लेवल कार की अच्छी पूछताछ रही।

    मोबाइल, कूलर व पंखों की दुकानों में भीड़
    नए शहर में कूलर, पंखे और मोबाइल फोन की दुकानों में खासी भीड़ रही। हालात यह रहे कि सस्ते स्मार्टफोन खत्म हो गए। न्यू मार्केट के व्यापारियों का कहना था कि कंपनियों ने सबसे पहले उन इलाकों में स्टॉक पहुंचाया था, जो ग्रीन जोन में थे।

    इंदौर में लॉकडाउन के हर चरण में बढ़ा कोरोना संक्रमण, सभी रणनीति फेल

    प्रशासन की सख्ती का कोई असर कोरोना संक्रमण पर नजर नहीं आ रहा। लॉकडाउन दर लॉकडाउन यह तेजी से अपने पैर पसार रहा है। 21 दिन चले पहले लॉकडाउन में जहां औसतन रोजाना 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे थे, वहीं चौथे लॉकडाउन के खत्म होते-होते यह आंकड़ा प्रतिदिन 70 से ऊपर पहुंच गया। बावजूद इसके संक्रमण में कमी का दावा किया जा रहा है। परेशानी की बात यह भी है कि पहले लॉकडाउन में जहां कोरोना से हर तीन दिन में पांच लोगों की मौत हो रही थी, वहीं चौथे लॉकडाउन में यह बढ़कर हर चार दिन में 9 मौत पर पहुंच गया। यानी रोजाना दो से ज्यादा मौत। ये आंकड़े कोरोना नियंत्रित करने के प्रशासन के दावे पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।