कर्नाटक के कोप्पल में एक छह साल की मासूम अस्पताल परिसर में अपनी मां के इलाज के लिए भीख मांगती नजर आई

0
473

कर्नाटक

कर्नाटक के कोप्पल में एक छह साल की मासूम अस्पताल परिसर में अपनी मां के इलाज के लिए भीख मांगती नजर आई। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जिसने हर किसी को अंदर तक हिलाकर रख दिया है। हर कोई बच्ची की बहादुरी की प्रशंसा कर रहा है और उसकी मां के ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है। दरअसल अधिक शराब पीने से बच्ची की मां बीमार हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इस परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसके चलते इस बच्ची को भीख मांगनी पड़ी।

इस मामले की जानकारी मिलते ही महिला और बाल कल्याण विभाग ने संज्ञान लिया। विभाग ने महिला के इलाज और बच्ची की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक ये बच्ची बीते एक हफ्ते से अस्पताल परिसर में भीख मांगकर किसी तरह अपना और अपनी मां का पेट भर रही है।

इसी दौरान कुछ लोगों ने उसकी भीख मांगती तस्वीर को सोशल मीडिया पर डाल दिया। तस्वीरों के वायरल होने पर कुछ लोगों ने व्यक्तिगत स्तर पर भी मदद करने की बात कही है।