जम्मू
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो जवान घायल हो गए। वहीं मौके पर दो से तीन आतंकियों के घिरे होने की सूचना है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
शोपियां जिले के पांडुन्सन इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने गुरुवार देर रात तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने खुद को घिरा देख फायरिंग शुरू कर दी।
जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली। सैन्य सूत्रों की माने तो इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। मौके पर दो से तीन आतंकी मौजूद हैं और लगातार दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।
बुधवार को शोपियां के बधरहामा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान आतंकी घटनास्थल से फरार हो गए थे। माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने उन्हीं आतंकियों को दोबारा शोपियां के पांडुन्सन इलाके में घेरा है।