एक सुहानी दोपहर मे “सिंधु परिषद” के करीब 100 मेंबर्स की फैमिली गेट-टूगेदर हुई

0
954

गीत संगीत की महफ़िल, बम्फर तंबोला और खूब सारी मस्ती, डांस और मनोरंजन तो हर वार्षिक कार्यक्रम मे होता है किन्तु इस वर्ष कुछ ऐसा हुआ जिसने खुशी के इन पलों को दुगना कर इसे अविस्मरणीय बना दिया और वो था रॉकस्टार चिंतन बाकीवाला एवं रश्मि बाकीवाला का विशेष अतिथि के रूप मे आगमन|
A Suhani Afternoon Gate-Together Held Nearly 100 Members of “Indusa Parishad” in the afternoon
जिस तरह ठंडी दोपहरी मैं धूप का निकलना मन को आनंदित करता है वैसे ही चिंतन भाई के आने से महफ़िल मैं चमक और रौनक आ जाती है,अपनी ख्याति के अनुरूप उन्होंने न सिर्फ खूबसूरत गीत सुनाए बल्कि सभी को झूमाया भी,सरला मेघानी और लखी खेमलानी ने उनका बखूबी साथ निभाया,मेंबर्स की फरमाइश पर स्टार सिंगर सरला ने भी कुछ प्यारे गीत सुनाए,ओर सोने में सुहागा हुआ |

सिंगर निशा चेलानी का आगमन चिंतन भाई के हाथों हमारे वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय नंदलाल कुकरेजा जी के परिवार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया अंत मे परिषद के पदाधिकारियों ने चिंतन-रश्मि बाकीवाला का भावभीना स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया,आभार अध्यक्ष गिरधारीलाल गुरेजा एवं सचिव राम मेघानी ने प्रकट किया–


सुस्वादिष्ट भोजन के साथ प्रोग्राम सम्पन्न हुआ सिंधु परिषद के सभी मेंबर्स को बहुत धन्यवाद जिन्होंने अपनी उपस्थिति से इतने शानदार आयोजन को सफल बनाया, जो मेंबर्स किसी कारण न आ सके उन्हें इसका मलाल रहेगा|