जमी हुई नदी में ब्लास्ट से बना अद्भुत नजारा

0
261

पेइचिंग । जमी हुई नदी पर उड़ते फव्वारे, जी हां ऐसा नजारा इन दिनों चीन के हुमा काउंटी में देखने को मिल रहा है। यहां वर्कर्स जमी हुई आमुर नदी में आइस ब्लास्टिंग के काम में लगे हुए हैं ताकि बढ़ती गर्मी में जब बर्फ पिघले तो बाढ़ की स्थिति न पैदा हो। इस वक्त नदी के पास नजारा बेहद अद्भुत दिख रहा है। आसमान में कोई 160 फुट ऊपर उड़ते ये फव्वारे लोगों को बेहद आकर्षित कर रहे हैं। इससे जुड़े हुआ विडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी हिट्स पा रहा है।