भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के 17 राष्ट्रीय नेता मतदान तक यहीं डेरा डालेंगे। ये नेता सभाएं, रैलियां और रोड शो करेंगे। राज्य सभा सदस्य संजय सिंह 20 अक्टूबर से प्रदेश में ही रहेंगे। आप के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी।
Aam Aadmi Party’s 17 big leaders will campaign in the state
उन्होंने कहा कि मप्र के विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, प्रदेश प्रभारी व दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय और सांसद संजय सिंह से मुलाकात की थी। उन्होंने आश्वास्त किया था कि चुनाव के दौरान राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा मप्र में सभाएं, रैलियां और रोड शो किए जाएंगे।
राष्ट्रीय नेतृत्व ने पहले दौर में जिन नेताओं के दौरे तय किए हैं, उनमें गोपाल राय, संजय सिंह सहित सांसद सुशील गुप्ता, भगवंत मान, विधायक अलका लांबा, सौरभ भारद्वाज, राजेंद्र पाल गौतम, राखी बिड़ला, सोमनाथ भारती, सोमदत्त, प्रवीण देशमुख, राजेश गुप्ता, भावना गौड़, अमानतुल्ला, शहनाज हिंदुस्तानी, रिचा मिश्रा पांडे और जरनैल सिंह शामिल हैं।
आरक्षित समाज पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ते देख सक्रिय हुई आरक्षित समाज पार्टी ने 40 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदू वंशकार ने बताया कि इसमें ग्वालियर, चंबल, सागर, होशंगाबाद और भोपाल संभाग के विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों का एलान किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों की यह दूसरी सूची है।