ACES वीमिन्स कार रैली में महिला सशक्तिकरण की झलक

0
943
रविवार 24-03-2019 को राजधानी में वीमिन्स कार रैली का आयोजन किया गया, जिसमें महिला सशक्तिकरण की झलक साफ नजर आ रही थी। रैली होटल सायाजी से शुरू हुई और इसे IPS श्रीमती अरूणा मोहन राव (ADG rail), श्री अरूणेशवर सिंह देव और श्री जगदीश अरोरा की उपस्थिती में झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में हिस्सा लेने पहुंची महिलाएँ खास अंदाज में दिखाई दी। वहीं उनके साथ आए बच्चों ने भी रैली का लुत्फ उठाया।
महिलाओं के लिए रविवार का दिन कुछ खास रहा। खासकर उन महिलाओं के लिए, जो कार चलाना जानती हैं। ऐसोसिएशन आॅफ कॉन्वेंट एक्स स्टूडेंट्स की ओर से वीमिन्स कार रैली का आयोजन किया गया। रैली में हिस्सा लेने पहुंची महिलाओं ने अपनी कार को बलून, फ्रेश फ्लावर, रिबन और रंगीन पोर्स्टस से सजाया था। ऐसोसिएशन आॅफ कॉन्वेंट एक्स स्टूडेंट्स की ओर से आयोजित की गई वीमिन्स कार रैली में लगभग 48 पार्टीसिपेंट्स शामिल हुए।
यह रैली शिक्षित नारी सशक्त समाज विषय को ध्यान में रखकर ऐसोसिएशन आॅफ कॉन्वेंट एक्स स्टूडेंट्स की  ओर से आयोजित की गई। इस रैली को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे। रैली में विजेता को 35 हजार रूपय, द्वितीय को 25 हजार रूपय और तीसरे स्थान प्राप्त विजेता को 15 हजार रूपय दिए गए। रैली का प्रथम पुरस्कार रूबीना खान, द्वितीय पुरस्कार डॉ अंकिता प्रधान, तृतीय पुरस्कार सरिता मोटवानी को सोम ग्रुप के चैयरमैन जगदीश अरोरा के हाथो से दिया गया।
इस अवसर पर अध्यक्षा मोहिनी राणा, सचिव रीटा ललवानी, मीडिया प्रभारी मुद्रा केसवानी, किरण अवस्थी, विजय शुक्ल, महिमा, एडर्वड शशी कुमार केसवानी, दीबा खान, रचना दुबे, राखी श्रीवासतव, रुची मित्रा, शिविका शरद अन्य र्कायकारणी के सदस्य व वालेंटियर उपस्थित रहे। टेक्निकल एडवायर्ज कार रैली, बिग्रेडियर अरूण शुक्ल, परवेज शरीफ, राजन देव।