निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर बन सकते हैं पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण

0
713

देहरादून

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी आज योग गुरु स्वामी रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण का हालचाल पूछने उनके कनखल स्थित दिव्य योग मंदिर गए। वह करीब 15 मिनट आचार्य बालकृष्ण के साथ रहे। उन्होंने आचार्य बालकृष्ण के शतायु होने की कामना की। उन्होंने कहा आचार्य बालकृष्ण आयुर्वेद के अच्छे ज्ञाता हैं।

इस दौरान उन्होंने आचार्य बालकृष्ण को निरंजनी अखाड़े का आचार्य महामंडलेश्वर बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव पर चर्चा हुई है, लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।

शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि अब कश्मीर का चहुंमुखी विकास होगा। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाना राष्ट्रवादी कदम है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सराहना की।

साधुओं पर चरित्र हनन का आरोप लगाना बन गया फैशन

उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत जो राजनीतिक दल अनुच्छेद 370 हटाये जाने का विरोध कर रहे हैं वे ऐसा करके गलत कर रहे हैं। ऐसा करने वालों को देश की जनता देश की राजनीति से सफाया कर देगी।

पाकिस्तान की ओर से बार बार भारत को परमाणु जंग की धमकी देने पर महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि जिस पाकिस्तान के पास दो वक्त के खाने तक का इंतजाम नहीं है वह भारत के साथ कैसे जंग कर पाएगा।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक छात्रा की ओर से पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आजकल साधुओं पर चरित्र हनन का आरोप लगाना फैशन सा बन गया है। जिसको देखो वह साधुओं पर चारित्रिक आरोप लगा देता है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोप सिद्ध ना हो जाए तब तक किसी को भी इस तरह से बदनाम नही किया जाना चाहिए।