मुख्यमंत्री चौहान से अभिनेत्री कंगना रनौत ने की भेंट

0
426

TIO BHOPAL

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज शाम निवास पर अभिनेत्री सुश्री कंगना रनौत ने सौजन्य भेंट की। सुश्री कंगना भोपाल में फिल्मांकन के लिए आई हुई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला और बालिका सशक्तिकरण थीम पर आधारित फिल्म के निर्माण के लिए सुश्री कंगना और उनके साथी कलाकारों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा मध्यप्रदेश में बेटी बचाओ अभियान चल रहा है। इसके अंतर्गत बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए कार्य किया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। महिला सशक्तिकरण विषय पर फिल्म का निर्माण सराहनीय है। मध्य प्रदेश सरकार ने ऐसे वैधानिक प्रावधान भी किए हैं जिनसे बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित हो।

सुश्री कंगना ने बताया कि मध्यप्रदेश में पचमढ़ी और महेश्वर उन्हें काफी पसंद हैं। पर्यटन विकास के लिए मध्यप्रदेश में सक्रिय प्रयास हो रहे हैं। पर्यटन विभाग अतिथियों के सम्मान और सुविधा की चिंता करता है। अभिनेत्री ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के महिला सशक्तिकरण के मिशन की प्रशंसा की। सुश्री कंगना ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण के प्रयास तारीफ के योग्य हैं। महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं के हित में अच्छा कार्य हो रहा है। बालिकाओं और महिलाओं को बहलाकर विवाह करने और बाद में प्रताड़ित करने पर कानूनी रोक के कदम महत्वपूर्ण हैं।

बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनोट अपने तीखे बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। भोपाल में शनिवार को उन्होंने देश के कानूनी सिस्टम को दकियानूसी बताया। उन्होंने कहा है कि भारत में न्याय मिलने में कई साल लग जाते हैं।

गैंगरेप के आरोपी को चौराहे पर लटका दिया जाता

कंगना ने कहा कि हमारा लॉ सिस्टम दकियानूसी और पुराना है, जिसमें वर्षों तक फाइलें चलती जाती हैं। न्याय मिलने में कई साल लग जाते हैं। पीड़ित का सबसे ज्यादा शोषण पुलिस और कानून करते हैं।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एक्शन फिल्म “धाकड़” का शुभारंभ किया। इस मौके पर फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट, सोहेल मलकई, डायरेक्टर रजनीश घई, कंगना रानौत, मौजूद थे। फिल्म सह निर्माता कलीम खान विशेष रूप से उपस्थित रहे और उनके प्रयासों से इस फिल्म का निर्माण भोपाल में हो रहा है। इस अवसर पर उषा ठाकुर ने कहा कि एक बहादुर महिला की फिल्म का उद्घाटन करते बहुत खुशी हो रही है।

उन्होंने सऊदी अरब का उदाहरण देते हुए कहा, ‘वहां गैंगरेप के आरोपी को चौराहे पर लटका दिया जाता है। मुझे लगता है, जब तक ऐसे 5-6 उदाहरण गैंग रेप और अन्य घटनाओं में सेट नहीं करेंगे, तब तक इस पर अंकुश नहीं लगेगा।’ इससे पहले कंगना सुबह इकबाल मैदान पहुंचीं। यहां पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर के साथ ‘धाकड़’ फिल्म का मुहूर्त शूट दिया। शाम को कंगना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की।

लव जिहाद अच्छा कानून
प्रदेश में बने लव जिहाद के कानून पर कंगना ने कहा कि यह अच्छा कानून है। मुझे लगता है, बहुत सारे लोगों को इससे परेशानी हुई है। ये सही है कि कुछ लोगों के दिमाग में ये बात नहीं बैठती कि यह लॉ उन लोगों के लिए है, जिन्हें दिक्कत हुई है। आज इंटरकास्ट मैरिज हो रही है, जो कर रहे हैं, उनके लिए नहीं है। यह उन्हीं पर लागू है, जिन्होंने इसके नाम पर धोखा खाया है।

शूटिंग के लिए फ्रेंडली प्लेस है भोपाल
कंगना ने भोपाल की तारीफ करते हुए कहा, ‘दो साल पहले फिल्म ‘पंगा’ की शूटिंग के लिए मैं भोपाल आई थी। कोरोना के बाद शूटिंग का अलग चैलेंज है। मैंने मध्यप्रदेश में भी पहले कई फिल्में शूट की हैं। मुझे लगता है, यह जगह सबसे ज्यादा शूटिंग फ्रेंडली है।’ कंगना ने मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों की खुलकर तारीफ की।