विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा-देश महामिलावटी दलों की सच्चाई पहले से जानता है

0
322

लखनऊ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मऊ में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश इन महामिलावटी दलों की सच्चाई पहले दिन से जानता है। देश को पता है कि मोदी हटाओ का नारा तो बहाना था। असल में इन्हें अपने भ्रष्टाचार के पाप को छुपाना था। इसलिए ये जैसे-तैसे कोशिश कर रहे थे कि देश में एक खिचड़ी सरकार बन जाए।

उन्होंने कहा कि यहां उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा ने जाति के आधार पर एक अवसरवादी गठबंधन करने की कोशिश की। लखनऊ में एसी कमरे में बैठकर ऊपर-ऊपर से तो डील हो गई, लेकिन जमीन से कटे हुए ये नेता, अपने कार्यकर्ताओं को ही भूल गए। नतीजा ये कि सपा और बसपा के कार्यकर्ता आज भी एक -दूसरे पर हमले कर रहे हैं।