अधीर रंजन बोले- प्रश्नकाल हटाकर हो रही है लोकतंत्र का गला घोटने की कोशिश

0
246

TIO NEW DELHI

कोरोना वायरस महामारी के बीच संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है। कार्यवाही में हिस्सा लेने वाले सांसदों का रविवार को कोविड परीक्षण किया गया। निगेटिव रिपोर्ट वाले सांसद कार्यवाही में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी सांसद मिलकर यह संदेश देंगे कि पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है जो सीमा पर डटकर मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा लोकसभा की कार्यवाही की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित उन सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई जिनका इस साल निधन हुआ है।

भारत के भावी डॉक्टरों ने की आत्महत्या: डीएमके सांसद
डीएमके सांसद टीआर बालू ने कहा, ‘मैं इस सदन और सरकार का ध्यान उन छात्रों की ओर आकर्षित करना चाहता हूं जिन्होंने नीट परीक्षा के कारण आत्महत्या कर ली है। ये सभी ग्रामीण पृष्ठभूमि से थे। उन्होंने राज्य बोर्ड के जरिए 12वीं पास की थी और नीट केवल सीबीएसई पाठ्यक्रम में आयोजित की जाती है। 12वीं के परिणाम के एक महीने के अंदर उन्हें नीट की परीक्षा देनी है और उन्हें कोई जानकारी नहीं हैं। सीबीएसई पाठ्यक्रम के किसी भी विषय को जाने बिना, वे असहाय हैं और आत्महत्या कर रहे हैं। भारत के भावी डॉक्टरों ने आत्महत्या कर ली है।’

 

असाधारण स्थिति में हो रहा है सत्र का आयोजन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘अधिकांश दलों के नेताओं ने 30 मिनट के प्रश्नकाल और शून्यकाल पर सहमति व्यक्त की। हमने आपको (अध्यक्ष) इससे अवगत कराया कि आपके द्वारा कौन सा निर्णय लिया गया। मैं सदन के सभी सदस्यों से अपील करता हूं कि असाधारण स्थिति में सत्र आयोजित किया जा रहा है।’

कांग्रेस के नेता-प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘प्रश्नकाल स्वर्णिम घंटा है लेकिन आप कहते हैं कि परिस्थितियों के कारण इसे चालू नहीं रखा जा सकता है। आप संसद की कार्यवाही का संचालन कर रहे हैं लेकिन प्रश्नकाल को समाप्त कर दिया। आप लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रहे हैं।

 

लोकसभा की कार्यवाही हुई शुरू
लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई है। लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब लोकसभा के सांसद राज्यसभा और राज्यसभा के सांसद लोकसभा में बैठेंगे। उन्होंने कहा कि हम इस सत्र को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत चला रहे हैं।

पूरा देश सैनिकों के साथ खड़ा है: संजय राउत
शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ‘पूरा देश सैनिकों के साथ खड़ा है फिर चाहे केंद्र में किसी की भी सरकार हो। हम हमेशा ऐसा करेंगे।’