एडीआर की रिपोर्ट: कांग्रेस के 48 तो भाजपा के 30 प्रतिशत प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले

0
184

भोपाल। मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के सर्वाधिक प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कांग्रेस के कुल प्रत्याशियों में 48 फीसदी आपराधिक मामलों के आरोपी है जबकि बीजेपी 30 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं समाजवादी पार्टी के 25 फीसदी प्रत्याशी आपराधिक केस वाले हैं। प्रत्याशियों द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए शपथपत्रों का असोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने विश्लेषण किया। इस विश्लेषण में सामने आया कि 2018 के चुनावी दंगल में उतरने वाले कुल प्रत्याशियों में से 17 फीसदी का आपराधिक रेकॉर्ड है। यह आंकड़े 2013 में हुए विधानसभा चुनाव से एक फीसदी ज्यादा है।
ADR report: Criminal cases on 48 seats of BJP, 30% of BJP candidates
एडीआर ने बताया कि चुनाव में 2,899 उम्मीदवारों में से 2,716 के शपथपत्रों का अध्ययन किया गया। 183 उम्मीदवारों के शपथपत्र साफ स्कैन नहीं हुए थे इसलिए उनका विश्लेषण नहीं किया जा सका। 464 उम्मीदवारों ने उनके ऊपर केस दर्ज होने की बात कही है। इनमें से 295 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके ऊपर हत्या, हत्या का प्रयास, रेप और यौन शोषण जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 16 प्रत्याशियों पर हत्या, 24 पर हत्या का प्रयास, छह पर अपहरण और बीस प्रत्याशियों पर महिलाओं के यौन शोषण, दहेज प्रताड़ना जैसे आपराधिक मामले हैं।

जबलपुर नॉर्थ से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे संजू ठाकुर आपराधिक मामलों में टॉपर हैं। उनके ऊपर 30 गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, आप्राकृतिक सेक्स जैसे गंभीर केस शामिल हैं। संजू का कोई भी राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है। वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। एडीआर ने बताया कि 76 (33 फीसदी) विधायक पद के उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके ऊपर तीन या इससे अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। मध्य प्रदेश की एडीआर कॉर्डिनेटर रोली शिवहरे ने बताया कि अगर बीते चुनावों और इस चुनाव के आंकड़े देखें तो ऐसे प्रत्याशियों की संख्या बढ़ी है जिनके ऊपर हत्या और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसी धाराओं के मामले दर्ज हैं। यह मध्य प्रदेश के लिए चेतावनी है।