अहमदाबाद। दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैूच आॅफ यूनिटी के अनावरण के वक्त समारोह में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के कई दिग्गज मौजूद थे, वहीं पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की कमी सबको खल रही थी। गांधीनगर से सांसद और इन दिनों पार्टी में हाशिये पर चल रहे एलके आडवाणी स्टैचू आॅफ यूनिटी के अनावरण के अवसर पर नदारद रहे। इस कार्यक्रम में उनकी गैरमौजूदगी पर कई सवाल उठे। बीजेपी के ‘लौह पुरुष’ कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और देश के लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल के बीच कई विशेषताएं समान हैं। दोनों देश के उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री रह चुके हैं।
Advani, who disappeared during the unveiling of the Iron Man statue, raised many questions by his absence
आडवाणी क्यों नहीं हुए शामिल?
आडवाणी सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रशंसक हैं। इसके बावजूद उनकी अनुपस्थिति ने कई बीजेपी नेताओं और कार्यकतार्ओं को सवाल उठाने का मौका दिया। हालांकि, इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि वह अपनी मर्जी से कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इस मामले में जब उनके निजी सचिव दीपक चोपड़ा से संपर्क किया गया तो वह उपलब्ध नहीं हुए।
गुजरात कांग्रेस के कई नेता भी स्टैचू आॅफ यूनिटी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे। उनका कहना था कि उन्हें प्रोटोकॉल के अनुरूप आमंत्रित ही नहीं किया गया। विधानसभा में विपक्ष के नेता प्राणेश धनानी ने कहा कि उन्हें आमंत्रण पत्र मिला, लेकिन उसके ऊपर उनका नाम ही नहीं लिखा था।
कई कांग्रेसी नेता भी नदारद
गुजरात के कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावडा ने कहा कि उन्हें भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अर्जुन मोधवाडिया ने कहा कि मंच पर मुख्यमंत्री, राज्यपाल और विपक्ष के नेताओं को होना चाहिए था न कि बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद अमित शाह को, जिनके पास कोई भी संवैधानिक पद नहीं है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी ने कहा कि सरदार पटेल जब जिंदा थे, तब कांग्रेस ने उनकी कभी चिंता नहीं की। यह बात लाजमी है कि कांग्रेस वाले इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनते क्योंकि पीएम मोदी ने सरदार पटेल का नाम दुनिया के नक्शे में शामिल किया है। भरुच के डीएम रवि कुमार ने कहा कि निमंत्रण पत्र पर्यटन विभाग द्वारा भेजे गए थे, लेकिन वह इसके पता करवाएंगे कि हमारे अधिकारियों ने कांग्रेस के नेताओं को आमंत्रण पत्र भेजे थे या नहीं।