TIO रीवा
जिले के नेशनल हाइवे में सिलसिलेवार डमी बम मिलने बाद अब एक समाचार पत्र को एक ख़त दिया गया है। जिसमे कलेक्ट्रेट और न्यायालय परिसर में बम धमाका करने की साजिश का खुलासा किया गया है। इस खौफ़नाक पत्र में आतंकी संगठन सिमी और नक्सलियों को धमाके की जिम्मेदारी दिए जाने का जिक्र है। इसके अलावा कबाड़ के कारोबार करने वाले स्थानीय दो लोगों को साजिशकर्ता का करीबी बताया गया है। इस पत्र स्पीड पोस्ट के जरिए बब्लू नाम के व्यक्ति द्वारा संपादक के नाम शिल्पी प्लाजा के पते पर भेजा गया है। पत्र मिलने के बाद जहां समाचार पत्र के दफ्तर हड़कंप मच गया है।
वही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन का कहना है कि जिस तरह पत्र में जिक्र किया गया है यह किसी ने शरारत की करतूत हो सकती है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा।