- वडोदरा शहर में में 12 घंटे में 55.4 सेमी बारिश, आज स्कूल-कॉलेज बंद
- देशभर में 31 जुलाई तक 45.25 सेमी बारिश होनी थी, जबकि 41.05 सेमी हुई
- मौसम विभाग ने आने वाले पांच दिनों में भारी बारिश का अनुमान जताया
- वडोदरा में बारिश ने 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
- वडोदरा में 16 घंटे में 51 सेमी बारिश, एनडीआरएफ ने 1000 लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया
वडोदरा
मध्यप्रदेश पर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से गुजरात में हुई भारी बारिश के बाद वडोदरा शहर टापू में बदल गया है। 14 घंटे में हुई 18 इंच बारिश की वजह से विश्वामित्री नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है और शहर में हर जगह पानी भरा हुआ है। बाढ़ जैसे हालत की वजह से सड़क, रेल व हवाई यातायात प्रभावित हुआ है।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने जहां 1 अगस्त को तमाम स्कूल व कालेजो को बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी समीक्षा बैठक का कर दो आईएएस अधिकारियो विनोद राव और लोचन शहेरा को तत्काल वड़ोदरा पहुंचने का आदेश दिया है। उधर बचाव राहत कार्रवाई के लिए गांधीनगर से एनडीआरएफ की टीम वडोदरा पहुंच गई है और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।
बता दें बुधवार दोपहर 12 के बाद शुरू हुई मूशलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। महज 14 घंटे में 18 इंच बारिश होने से अकोटा, विश्वामित्री, आजवारोड, मच्छीपीठ नगरवाडा, सलाटवाडा, कारेलबाग, फतेगंज क्षेत्रों में सड़के पानी में डुब गयी ।
जिसके कारण वाहन चालकों मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वघोडिया, आजवा , लक्ष्मीनगर सहित के ज्यादा तर इलाकों में लोगों के घरों पानी घुस गया है। भारी बारिश के कारण विश्वामित्री नदी खतरे के निशान से उपर बह रही है। रात 9 बजे विश्वामित्री नदी का जल स्तर 26 फुट तक पहुंच गया था। प्रशासन ने नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों को अलर्ट कर दिया है।
चार ट्रेन डायवर्ट, 20 ट्रेन प्रभावित
वड़ोदरा में भारी बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है। बुधवार रात 8 बजे के बाद सूरत से एक भी ट्रेन वड़ोदरा या अहमदाबाद की ओर रवाना नहीं की गई है। इन ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है। सूरत से अहमदाबाद , वडोदरा की ओर आने वाली लगभग दो दर्जन ट्रेनों पर प्रभाव पड़ा है। जबकि 12917 गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 19309 इन्दौर शांति एक्सप्रेस, 1163 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस, 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है।