मुंबई। आलिया भट्ट इन दिनों लगातार अपनी फिल्मों के कारण चर्चाओं में हैं। राजी फिल्म की सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह अब बेहतरीन अभिनेत्री बन चुकी हैं। वह एक के बाद अलग मिजाज की फिल्में कर रही हैं. लेकिन अब भी उनकी एक चाहत है जो कि पूरी नहीं हुई है।
After Raji’s hit, Alia told why she did not get a comedy movie
आलिया ने हाल ही में अपनी बातचीत में यह बात स्वीकारी है कि यह सच है कि अभी तक उनके पास कोई फुल कॉमेडी फिल्म नहीं आयी है, जबकि वह चाहती हैं कि अब कॉमेडी फिल्में भी करें। आलिया को लगता है कि उन्होंने अब तक किसी ऐसी फिल्म में काम नहीं किया है, जिसमें उन्हें अपनी कॉमेडी स्किल्स को दिखाने का मौका मिले, जबकि उन्हें लगता है कि वह अच्छी कॉमेडी कर सकती हैं। आलिया कहती हैं कि वह बड़े ही प्यार से कॉमेडी किरदार निभाना चाहेंगी लेकिन उन्हें कोई कॉमेडी फिल्में तो आॅफर ही नहीं कर रहा।
खुद आलिया स्वीकारती हैं कि लोगों को ऐसा लगता है कि मुझे रोने में ज्यादा मजा आता है। इसलिए वह कोई ऐसी फिल्म लेकर मेरे पास आ ही नहीं रहे हैं। बता दें कि खबरें थीं कि जब रोहित शेट्टी अपनी फिल्म गोलमाल के चौथे भाग के लिए अभिनेत्री की तलाश कर रहे थे तो खबरें थीं कि आलिया इस फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं लेकिन फिर बाद में बात बनी नहीं और परिणीति चोपड़ा के पास यह फिल्म पहुंच गई थी।
खुद आलिया ने भी शुरूआती दौर के अपने इंटरव्यूज में कहा था कि उन्हें रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्में पसंद हैं और वह इसे कर सकती हैं। अब ऐसे में उन्हें क्यों कॉमेडी फिल्में आॅफर नहीं हो पा रही हैं, यह कह पाना कठिन है लेकिन आलिया कॉमेडी फिल्में न भी कर रही हों, तब भी उनका फिल्मी करियर अच्छी तरफ ग्रो कर रहा है।
वह एक के बाद अलग तरह की फिल्में कर रही हैं और फिल्में कामयाब भी हो रही हैं। उनकी पिछली फिल्म बदरीनाथ की दुल्हनियां भी काफी कामयाब रही थी। राजी भी बॉक्स आॅफिस पर सफल है। उड़ता पंजाब से उन्हें अलग पहचान मिली। अब तक देखें तो आलिया की फिल्मों में शानदार को छोड़ कर लगभग सारी फिल्मों ने कामयाबी ही हासिल की है।