श्रीलंका में बम धमाकों के बाद आज खुले स्कूल, स्कूल में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

0
252

वर्ल्ड डेस्क

श्रीलंका में ईस्टर संडे के दिन हुए आत्मघाती बम धमाकों के करीब दो सप्ताह बाद एक बार फिर लोगों की जिंदगी पटरी पर आ रही है। सोमवार से यहां के स्कूलों को दोबारा खोला गया है। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्कूल परिसर में सुरक्षा मजबूत है। छात्रों को ट्रांसपेरेंट बैग, लंच बॉक्स और पानी की बोतलें लाने को कहा गया है। स्कूलों के आसपास वाहनों की पार्किंग पर रोक लगा दी गई है। वहीं माता-पिता अपने बच्चों के लिए ट्रांसपेरेंट बैग का इंतजाम करने में लगे हैं।

यहां नेगोंबो में सेंट सेबस्टीन चर्च पर हुए आत्मघाती हमले में 100 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद स्कूलों ने भी अभिभावकों से बच्चों को एक हफ्ते बाद स्कूल भेजने को कहा था। आत्मघाती हमलावर अपने साथ बैग लेकर आए थे, जिनमें विस्फोटक थे। जिसके बाद से जो भी बैग टांगे दिख रहा है, उसे रोककर उसके बैग की तलाशी ली जा रही है। स्कूलों की सुरक्षा कमिटि ने भी छात्रों को ट्रंसपेरेंट बैग, पानी की बोतल और लंच बॉक्स लाने को कहा है।

यहां कोलंबो शहर में बिजनेसमैन सुरेश चंद्रसिरी को ट्रांसपेरेंट बैग के काफी आॅर्डर मिल चुके हैं। उनका कहना है, “मैंने एक चीनी कंपनी को 10 हजार बैग का आॅर्डर दिया है। उन्होंने अभी तक चार हजार ही भेजे हैं। लेकिन ये देश के दस लाख से अधिक बच्चों के लिए काफी कम हैं।” करीब 40 कंपनियां चीन के बने ट्रांसपेरेंट (सी-थ्रो बैग) बैग के आयात के व्यापार में आ गई हैं। एक बैग की कीमत 1750 रुपये (श्रीलंकाई मुद्रा में) है।

गवर्मेंट इन्फर्मेशन नलाका कालवेवा के डायरेक्टर जनरल ने निर्देश जारी किया था कि, दूसरे टर्म के स्कूल 6 मई को खुलेंगे और कक्षा पहली से पांचवीं तक के स्कूल 13 मई को खुलेंगे।

पहचान ना बताने की शर्त पर नेगोंबो में कक्षा आठवीं के एक अध्यापक ने बताया, “माता-पिता डरे हुए हैं। वह अभी भी अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार की गारंटी को लेकर आश्वस्त नहीं हैं।”

वहीं कोलंबो में ही एक महिला अधिकार कार्यकर्ता नालिनी रत्नाराजाह का कहना है, “सोमवार को बच्चों की उपस्थिति कम रहने की उम्मीद है।” श्रीलंका के शिक्षा मंत्री अकिला विराज करियावसम ने स्कूली परिसर में विशेष सुरक्षा कार्यक्रम लागू करने को कहा है।