नई सरकार के बाद विभागों में होगा बड़ा बदलाव, मुख्यमंत्री के भरोसे के अफसर होंगे तैनात

0
219

भोपाल। मप्र में कांग्रेस सरकार के कामकाज संभालने के बाद सबसे पहले गृह, जनसंपर्क, उद्योग और सामान्य प्रशासन विभाग में आमूलचूल बदलाव होगा। प्रदेश में औद्योगिक निवेश के जरिए रोजगार के मौके खड़े करने के लिए मुख्यमंत्री के भरोसेमंद अफसर को यहां तैनात किया जाएगा।
After the new government, there will be big changes in the departments, officers of the Chief Minister will be deployed
जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव एसके मिश्रा द्वारा संविदा नियुक्ति से इस्तीफा देने से मप्र माध्यम के प्रबंध संचालक का पद भी रिक्त हो गया है। यहां अब नए सिरे से पूरी जमावट होगी। पहली बार में ही 25 से ज्यादा आईएएस अफसरों को इधर से उधर करने की तैयारी है।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ जिन मुद्दों को सबसे ज्यादा उठाया, उनसे जुड़े महकमों में आमूलचूल परिवर्तन तय है। उद्योग विभाग में मुख्यमंत्री के भरोसे का अफसर तैनात होगा, क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कमलनाथ यह कहते रहे हैं कि प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं।

जिला और संभाग स्तर पर छोटे-छोटे उद्योग का जाल बिछाकर स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सकता है। इसके लिए रोडमैप बनाकर काम होगा। वहीं, जनसंपर्क विभाग भी कांग्रेस के निशाने पर रहा है। इसके मद्देनजर विभाग में मुख्यालय से लेकर मैदानी स्तर तक नए सिरे से जमावट होगी।

गृह विभाग में भी बड़े पैमाने पर बदलाव की संभावना जताई है। यहां के प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव को दूसरी बड़ी जिम्मेदारी मिलना तय माना जा रहा है। अपर मुख्य सचिव प्रभांशु कमल को भी अहम जिम्मेदारी मिलेगी। उन्हें शिवराज सरकार में चिकित्सा शिक्षा विभाग से हटाकर सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ कर दिया था।