राफेल डील पर नए खुलासे के बाद राहुल ने फिर बोला पीएम पर हमला, कहा- मोदी ने तीस हजार करोड़ अनिल अंबानी के जेब में डाले

0
335

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर एक बार फिर सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। राहुल ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राफेल पर नए खुलासे से एक बार फिर स्पष्ट हुआ है कि प्रधानमंत्री ने 30,000 करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाले हैं। राहुल ने डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के फ्रांस दौरे पर भी सवाल उठाया है। फ्रांस की इन्वेस्टिगेशन वेबसाइट मीडियापार्ट में छपे एक लेख के हवाले से कहा कि अब दसॉ के सीनियर एग्जिक्युटिव ने भी यह कहा है कि पीएम मोदी के कहने पर रिलायंस को राफेल डील में शामिल किया गया था।
After the new revelations on the Rafael deal, Rahul again spoke on the attack on the PM, said that Modi had put 30,000 crores in Anil Ambani’s pocket
राहुल ने कहा कि इससे पहले राफेल पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने भी कहा था कि हिंदुस्तान के पीएम ने उनसे कहा था कि अनिल अंबानी को इसका कॉन्ट्रैक्ट मिलना चाहिए। अब राफेल के सीनियर एग्जिक्युटिव रहे एक शख्स ने कहा है कि हिंदुस्तान के पीएम ने अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये का कॉम्पेंसेशन दिया है। राहुल ने कहा, ‘सुना है कि निर्मला सीतारमन जी फ्रांस गई हैं। आखिर क्या इमर्जेंसी है कि वह फ्रांस गई हैं और उन्हें दसॉ की फैक्ट्री में जाना है।’

राहुल ने पीएम पर डायरेक्ट अटैक करते हुए कहा, ‘अनिल अंबानी पर 45,000 करोड़ रुपये का कर्ज है, इसलिए पीएम ने उनकी जेब में 30,000 करोड़ रुपये डाल दिए। राफेल के दूसरे सबसे बड़े अधिकारी ने यह बात कही है। इससे साफ करप्शन का केस हो ही नहीं सकता है। पूरे हिंदुस्तान को मालूम है कि मोदी जी ने जनता के 30,000 करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाले हैं।’

गौरतलब है कि फ्रांस की वेबसाइट ने कथित तौर पर दसॉ के आंतरिक दस्तावेजों और एक एग्जिक्युटिव की टिप्पणी के आधार पर यह कहा है कि इस डील के लिए जरूरी था कि दसॉ अनिल अंबानी की कंपनी को पार्टनर बनाए। यह एक तरह से कॉम्पेन्सेशन की तरह था।

फ्रांस क्यों गई हैं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
राहुल ने कहा, ‘हिंदुस्तान की रक्षा मंत्री फ्रांस जा रही हैं। इससे स्पष्ट संकेत क्या हो सकता है। आखिर फ्रांस ऐसा क्या जरूरी काम आ गया है। वह वहां पर दसॉ क फैक्टरी में भी जाएंगी। दैसॉ को एक बात पता है कि उसे एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसलिए उसे वही कहना है, जो भारत की सरकार चाहेगी। लेकिन उसके आंतरिक दस्तावेज में यह बात सामने आई है कि पीएम ने अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने की बात कही थी। उन्होंने 30,000 करोड़ रुपये दिलाएं। अभी कई और कॉन्ट्रैक्ट्स पर भी सच सामने आएगा।’

कार्ति पर राहुल, वे दबाने का प्रयास करेंगे
एयरसेल मैक्सिस डील में घिरे कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर रेड को लेकर उन्होंने, ‘वह आपको दबाने का प्रयास ही करेंगे, लेकिन हमारे सवालों का जवाब नहीं देंगे। पीएम ने कहा था कि वह देश के चौकीदार बनेंगे। नंबर दो एग्जिक्युटिव का कहना है कि डील के लिए रिलायंस को जोड़ना पड़ा। वह देश के नहीं अनिल अंबानी के चौकीदार हैं।’