फिर शर्मसार हुआ प्रदेश: ग्वालियर में सौतेले बाप ने किया 9 साल की बच्ची से रेप

0
894

भोपाल। कठुआ और उन्नाव में रेप की खबरों के बाद एक बार फिर से इंसानियत और रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। इस बार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सौतेले बाप ने 9 साल की मासूम के साथ कथित बलात्कार किया है। इसकी जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है।

बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स फरार है। हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि देश के विभिन्न इलाकों से लगातार बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं। अभी कठुआ में 8 साल की मासूम के साथ रेप और हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस घटना से देश में इतना रोष है कि जगह-जगह न्याय की मांगें की जा रही हैं और उसके लिए कैंडिल मार्च निकाला जा रहा है।

वहीं, उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीजेपी विधायक पर एक युवती से रेप करने का आरोप है, जिसे लेकर सूबे में खूब भूचाल मचा है। हालांकि, शुक्रवार की सुबह में सीबीआई ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ हो रही है।