आगरा
आगरा जिले में बच्चा चोरी की अफवाहें थम नहीं रही है। इससे लोग दहशत में हैं। फिरोजाबाद, मथुरा में भी बच्चा चोरी का शोर मचने लगा है। आगरा में तो बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। प्रधानाचार्य विद्यार्थियों और अभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं। एसएसपी की ओर से जारी वीडियो भी दिखाया जा रहा है। इसमें एसएसपी बता रहे हैं कि बच्चा चोरी की बातें सिर्फ और सिर्फ अफवाह हैं।
आगरा के सराय बेगा स्थित प्राथमिक विद्यालय में 158 विद्यार्थियों का पंजीकरण है। गुरुवार को महज 52 विद्यार्थी उपस्थित थे। प्रधानाध्यापिका गुंजन शर्मा ने बताया कि दो दिन से उपस्थिति कम हुई है। बच्चा चोरी की अफवाहों से अभिभावक खुद बच्चों को नहीं भेज रहे। अभिभावकों व बच्चों को बताया जा रहा है कि अफवाहों में न आएं।
सोंठ की मंडी के प्राथमिक विद्यालय बाल गोवर्धन दास में 18 में से महज चार विद्यार्थी पहुंचे। शिक्षामित्र नूतन राठौर ने बताया कि अफवाहों के बीच अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर रहे हैं। कुछ अभिभावकों को घर जाकर भी समझाया गया।
ऐसा ही हाल प्राथमिक विद्यालय बुढ़ान सैयद का था। यहां 120 में से 65 विद्यार्थी गुरुवार को उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक राजीव कुमार वर्मा ने बताया कि अफवाहों का असर है जबकि प्रत्येक विद्यार्थियों को एसएसपी की ओर से जारी किए गए वीडियो को दिखाया गया। कई अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं।
भिखारियों को बता रहे बच्चा चोर
अभी तक की घटनाओं में पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि कुछ लोग भिखारियों को बच्चा चोर बताकर अफवाह फैला रहे हैं। कई जगह मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को पीटा गया है। एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि मलपुरा, फतेहाबाद में अफवाह फैलाने वाले लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसके बावजूद कुछ लोग बाज नहीं आए हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जेल भेजा जाएगा।
फिरोजाबाद के टूंडला तहसील क्षेत्र के कई गांवों में भी बच्चा चोरी की अफवाह से ग्रामीणों में दहशत है। गुरुवार को अफवाह फैली कि गिरोह के बदमाश बच्चों को उठाकर ले जाता है। इसके बाद उनकी किडनी व लीवर निकाल कर उन्हें बेच देता है। इस अफवाह से महिलाएं अपने नौनिहालों को घर से बाहर ही नहीं निकलने दे रहीं है।