कूड़ा बीनने वाले के बेटे ने निकाला AIIMS का एग्जाम, अब मप्र सरकार देगी फीस

0
262

भोपाल। सोशल मीडिया बड़े कमाल की चीज है। अकसर फेक न्यूज, आरोप-प्रत्यारोप के लिए बदनाम रहने वाले सोशल मीडिया के जरिए ही कैसे किसी की जिंदगी भी बदल सकती है, इसके कई उदाहरण आपने देखे होंगे। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के देवास के रहने वाले एक गरीब परिवार के साथ भी हुआ।
AIIMS’s examination passed by the son of a garbage collector, now the government will pay fees
इसके बाद जो हुआ, उसने महज चंद घंटों में आशाराम की जिंदगी बदल दी। ट्वीट के कुछ ही देर में सीएम शिवराज ने रिप्लाई किया, ‘इस ओर ध्यान दिलाने के लिए शुक्रिया। मैंने देवास के कलेक्टर से तुरंत आर्थिक मदद उपलब्ध कराने को कहा है और वह अब आशाराम के संपर्क में हैं। आशाराम मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए पात्र हैं और हम उनकी फीस भरेंगे। मैं उससे खुद बात करूंगा और इस सफलता के लिए बधाई दूंगा।’

आशाराम की खुशी का सिलसिला यहीं नहीं थमा। शिवराज ने कुछ देर बाद एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘मुझे पता चला कि आशाराम के पास पक्का मकान भी नहीं है और उनके पास टॉइलट और बिजली की भी सुविधा नहीं है। हम उन्हें कई सरकारी योजनाओं के तहत ये सारी सुविधाएं देने जा रहे हैं। कौन कहता है कि सोशल मीडिया सिर्फ नफरत फैलाता है।

यह प्यार भी फैलाता है और लोगों की जिंदगी में खुशियां भी लाता है।’ सीएम ने अपने दूसरे ट्वीट के साथ फोटो भी शेयर किया, जिसमें देवास के कलेक्टर खुद अपने कार्यालय में आशाराम को आर्थिक मदद का प्रमाणपत्र देते नजर आ रहे हैं।