नहीं मिला खरीदार तो एयर इंडिया ने सरकार से की 2000 करोड़ के अतिरिक्त फंड की मांग

0
326

नई दिल्ली। आर्थिक दिक्कतों से जूझ रही एयर इंडिया ने सरकार से 2000 करोड़ रुपये के अतिरिंक्त फंड की मांग की है। यह जानकारी कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। एयरलाइन को उम्मीद है कि मॉनसून सत्र में सरकार इसकी मंजूरी दे सकती है। यूपीए सरकार ने 2012 में एयर इंडिया के लिए 30,231 करोड़ रुपये के बेलआउट पैकेज की घोषणा की थी।
Air India seeks additional funds of Rs 2,000 crore from the government
कंपनी को अब तक 26,000 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने सरकार से इक्विटी इन्फ्यूजन को दोबारा शुरू करने की मांग की है जो विनिवेश की वजह से रुक गया था। मौजूदा हालात से निपटने के लिए हमने सरकार से 2000 करोड़ के अतिरिक्त फंड की मांग की है।’

साल 2013-14 से एयर इंडिया को हर साल औसतन 3,000-4,000 करोड़ की राशि मिलती है। अब धीरे-धीरे यह राशि कम हो रही है। 2018-19 में इसे 650 करोड़ देने का फैसला किया गया था क्योंकि इसके निजीकरण की योजना थी। लेकिन यह योजना बुरी तरह विफल हुई। एयरलाइन की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही सरकार को कोई खरीदार नहीं मिला। आर्थिक परेशानी की वजह से एयर इंडिया के कर्मचारियों की सैलरी भी रुकी हुई है। सितंबर से जनवरी तक कंपनी अलग-अलग बैंकों से 6,250 करोड़ का कर्ज ले चुकी है।