‘बच्चन पांडे’ में नजर आएंगे अक्षय कुमार

0
236

TIO, मुंबई

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार फरहाद शामजी के निर्देशन में आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में नजर आएंगे, यह फिल्म 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। अक्षय ने शुक्रवार को ट्विटर पर फिल्म में अपना लुक साझा किया, जिसमें वह काले रंग की लुंगी और हाथ में बेल्ट लिए काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर के साथ अक्षय ने लिखा, “‘बच्चन पांडे’ के रूप में 2020 के क्रिसमस पर आ रहा हूं। साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म, जिसके निर्देशक फरहाद शामजी हैं।”

शामजी ने इसी तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया, “अक्षय कुमार को ‘बच्चन पांडे’ के तौर पर इसमें प्रस्तुत कर रहा हूं, मेरी अगली निर्देशन परियोजना, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म साल 2020 में क्रिसमस पर रिलीज होगी।”

‘बच्चन पांडे’ में साजिद और अक्षय दसवीं बार साथ काम कर रहे हैं।

इससे पहले ये दोनों ‘हे बेबी’, ‘जान-ए-मन’, ‘वक्त हमारा है’ और ‘हाउसफूल’ फ्रैंचाइजी की फिल्मों में काम कर चुके हैं।