मुंबई
15 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार, विद्या बालन , तापसी पन्नू ,सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन और शरमन जोशी स्टारर मिशन मंगल ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह अक्षय कुमार की सबसे तेज 100 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म भी बन गई है। फिल्म ने सोमवार को 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके साथ ही पाचवें दिन इसके कलेक्शन ने तकरीबन 107 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। फिल्म को जगन शक्ति ने निर्देशित किया है।
केसरी का तोड़ा रिकॉर्ड : अक्षय कुमार की मिशन मंगल ने उनकी ही पिछली रिलीज फिल्म केसरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने सात दिन में 100 करोड़ रुपए कमाए थे।
बाटला हाउस भी 50 करोड़ के पार: 15 अगस्त के मौके पर ही रिलीज हुई दूसरी फिल्म बाटला हाउस ने पांच दिन में 53.04 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सोमवार को इसने 4.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर ने मुख्य भूमिका निभाई है।