अब जासूस बनकर पाक जाएंगी आलिया

0
513

मुंबई। बॉलीवुड की टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल आलिया भट्ट की नई फिल्म आ रही है। ट्रेलर आया है। फिल्म का नाम है राजी, जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोड्कशन के बैनर तले बनी इस फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार हैं। प्रोड्यूसर्स विनीत जैन, करण जौहर, हीरू यश जौहर और अपूर्वा मेहता हैं। फिल्म 11 मई 2018 को रिलीज हो रही है।

इस फिल्म में आलिया के किरदार का नाम सहमत है। वो भारत की ओर से जासूस बनकर पाकिस्तान जाती हैं। कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके अलावा आलिया के तीन पोस्टर्स भी आएं हैं। हर में अलग अंदाज है, अलग पहलू है। पहला पोस्टर हम आपको ऊपर दिखा चुके हैं। इस फिल्म में आलिया के साथ विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं। जयदीप अहलावत और रजित कपूर भी हैं।

देखते हैं कि क्यूट आलिया का ये दमदार अंदाज दर्शकों को कितना पसंद आता है। इस साल आलिया की फिल्म गली बॉय भी आ रही है, रणवीर सिंह है इसमें उनके साथ। जोया अख्तर इस फिल्म की डायरेक्टर हैं।