अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप जी की जयंतीप्त

0
479

TIO BHOPAL

आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा टीम द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भोजन वितरण का कार्यक्रम रखा,जिसमे प्रदेश अध्यक्ष दीप सिंह सोनगरा ने कहा कि महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाई पर भी स्वाभिमान से समझौता नहीं किया , साथ ही जिला अध्यक्ष संजय सिंह बैस ने शायराना अंदाज में कहा ,


इकबाल था बुलंद, उसे धूल कर दिया,
मद जिसका था प्रचंड, सारा दूर कर दिया,
राणा प्रताप इकलौते, थे ऐसे वीर जिसने,
अकबर का सारा घमंड, चूर चूर कर दिया।
अध्यक्ष साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र बलवान सिंह सोलंकी , संरक्षक धर्मेंद्र सिंह परिहार,राष्ट्रीय महासचिव शिवेंद्र प्रताप सिंह रविराज सिंह चंदेल ,जय सिंह राजपूत, ओपी बघेला , नीरज राजपूत, नरेश राजपूत उपस्थित रहे