प्रयागराज। हमारी मातृभूमि हमारे लिये पहले है तत्पश्चात समस्त क्रियाविधि। यदि हम मंत्र ध्यान मे हो उस समय भी भारत की सीमा रक्षा हेतु डटे सैनिकों को हमारी जरूरत होगी तो हम सन्त भी युद्ध हेतु तैयार रहें। उक्त कथन है महायोगी पायलट बाबा के शिष्य महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंदगिरि महाराज का,आपने जानकारी दी है कि सनातन धर्म व भारत वर्ष पर्याय है विश्व शान्ती का। किन्तु राष्ट्र के खिलाफ किसी भी राजनैतिक, समाजिक ,आर्थिक व विशेषकर सामरिक चेष्ठा का सामना करने हेतु सन्त मानस भी तैयार है।
All of us are the protectors of Bharti Asmita- Mahamandaleshwar Gana
इसकी प्रत्यक्ष अभिव्यक्ति हेतु महायोगी पायलट बाबा के निर्देश पर वे महामंडलेश्वर चेतना गिरि माता, महामंडलेश्वर योगमाता श्रद्धा गिरि, महामंडलेश्वर आनन्द लीला, महामंडलेश्वर संजय गिरि,महंत प्रेनानंद,व अनेकानेक अखाडा साधू व भक्त 24जनवरी को प्रयागराज के सिनेमा में हाल ही मे सर्जिकल आक्रमण पर आधारित देश भक्ति की फिल्म यूरि देखने जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि महायोगी पायलट बाबा जी स्वयं भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट रह कर तीन-तीन युद्ध लड़ चुके हैं। व अन्तिम युद्ध क दौरान ही ईश्वरीय अनुभव के चलते साधु बन गये थे । फिल्म यूरि के अभिनेता मोहित रैना भी महायोगी के करीबी है।साथ ही सनातन धर्म के महादेव की भुमिका मे टीवी शृंखला देवो के देव महादेव में करोड़ों लोगों को प्रशंसक बना चुके हंै। आम जनता सीमा के तनाव व गतिविधियों के बारे मे कम जान पाती है किन्तु मोहित के किरदार ने पुन: दर्शको को देशभक्ति के जज्बातों से रुबरु करवाया है। इस प्रतिकात्मक सिने यात्रा व दर्शन से सन्त गण राष्ट्र भक्ति को भी पुरजोर अभिव्यक्त करेंगे। समस्त सन्तों ने नागरिकों को इस प्रकार के सैनिकों को प्रोत्साहित करने का आव्हान किया है।