पाक के खिलाफ भारत बना रहा चौतरफा दबाव, आतंकवाद के खिलाफ गृहमंत्री ने आसियान देशों से मांगा समर्थन

0
269

नई दिल्ली। पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत, पाकिस्तान पर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चौतरफा दवाब बढ़ाने की कोशिश में लगा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भारत-आसियान एक्सपो एवं सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आसियान देशों को आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन देने की अपील की। पाकिस्तान का नाम लिए बिना राजनाथ सिंह ने कहा, ‘इस सम्मेलन को यह तथ्य स्वीकार करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी देश की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के प्रसार के लिए नहीं किया जाना चाहिए।’
All-round pressure on India against Pakistan, Home Minister against Terrorism
व्यापार के लिए शांति और सुरक्षा महत्वपूर्ण शर्त: राजनाथ सिंह
गृहमंत्री ने पुलवामा आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि सूचनाओं के आदान-प्रदान, कानून प्रवर्तन सहयोग, क्षमता निर्माण, धनशोधन निरोधक अभियान और आतंक के वित्तपोषण विरोधी अभियान के जरिए सभी प्रकार के आतंकवाद, हिंसक चरमपंथ और कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई में सहयोग को मजबूत बनाने की व्यापक संभावना है। उन्होंने कहा कि शांति और सुरक्षा का माहौल व्यापार एवं वाणिज्य के फलने-फूलने के लिए पूर्व शर्त है। गौरतलब है कि पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

‘मोदी की ऐक्ट ईस्ट सोच से आसियान देशों से मजबूत हुई साझेदारी’
भारत और आसियान देशों के बीच व्यापार संभावना की चर्चा करते हुए सिंह ने कहा कि भारत के विदेश व्यापार का आधा से ज्यादा हिस्सा पूरब से होता है। उन्होंने भारत और आसियान देशों के लोगों के बीच संपर्क और व्यापार संबंध बढ़ाने का आह्वान किया। सिंह ने कहा, ‘पूरब के देशों के साथ भारत के आर्थिक संबंधों को मजबूत करना भारत की ‘ऐक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के मुख्य उद्देश्यों में एक है। आसियान देशों के साथ हमारी साझेदारी ने प्रधानमंत्री मोदी की ‘ऐक्ट ईस्ट’ दृष्टि के चलते नया आयाम हासिल किया है।