इमरान लहर में सब हुए गायब, आतंकी हाफिज को नहीं मिली एक भी सीट

0
379

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के आम चुनावों के अभी तक आए रुझान और नतीजों में पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ का सत्ता में आना लगभग तय लग रहा है। पाकिस्तान में पीएम की कुर्सी तक पहुंचने का जादुई आंकड़ा 137 सीटों का है। नवाज शरीफ की पार्टी मुस्लिम लीग नवाज को पछाड़कर पीटीआई 113 सीटों पर बढ़त और जीत के साथ सबसे आगे है। ऐसे में माना जा रहा है कि इमरान निर्दलीयों का साथ लेकर पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
All the missing, the terrorists Hafiz did not get a single seat in the Imran wave
इन चुनावों में पाकिस्तानी आवाम ने बदलाव की उम्मीद में जहां इमरान पर भरोसा जताया है, वहीं कट्टरपंथी इस्लामी पार्टियों को सिरे से खारिज किया है। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद के समर्थन वाली अल्लाहु अकबर तहरीक (एएटी) का चुनाव में पत्ता साफ हो गया। हाफिज की पार्टी को अभी तक एक भी सीट नहीं मिल पाई है।

272 सीटों के लिए जारी मतगणना में ‘डॉन न्यूज’ के रुझानों और नतीजों के मुताबिक, एएटी का एक भी उम्मीदवार किसी संसदीय सीट से आगे नहीं चल रहा है। अअळ ने 50 संसदीय सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। हाफिज ने संसदीय और प्रांतीय चुनावों में 200 से ज्यादा उम्मीदवार खड़े किए थे। अपनी राजनीतिक इकाई मिल्ली मुस्लिम लीग को चुनाव आयोग से मंजूरी न मिलने के बाद हाफिज ने एएटी के बैनर तले चुनाव लड़ा था।

इसके अलावा बीते साल इस्लामाबाद की रफ्तार थामने वाली तहरीक लब्बैक पाकिस्तान भी नतीजों में कहीं नहीं दिख रही है। यह पार्टी ईशनिंदा कानून की सुरक्षा का मुद्दा उठाकर चुनाव लड़ रही थी और साल 2015 में ही इसका गठन हुआ था। पार्टी ने 152 उम्मीदवार खड़े किए थे। अगर अभी तक के रुझान ही नतीजों में बदलते हैं तो एएटी और टीएलपी को 272 सीटों में से एक भी सीट पर जीत नहीं मिलेगी।