बारिश और खराब मौसम के कारण तीसरे दिन भी स्थगित रही अमरनाथ यात्रा

0
410

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बारिश और खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी स्थगित रही. तीर्थयात्रियों को जम्मू से घाटी में बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों की ओर जाने की मंजूरी नहीं दी गई. अधिकारियों ने कहा,”आज मौसम में सुधार हुआ है.
Amarnath yatra suspended for third day due to rain and bad weather
स्थिति की समीक्षा की जाएगी और बाद में इस पर फैसला लिया जाएगा.” मौजूदा समय में 30,000 से अधिक तीर्थयात्री इन दोनों आधार शिविरों सहित विभिन्न स्थानों पर फंसे हैं. राज्यपाल एन.एन.वोहरा शुक्रवार को बालटाल का दौरा करेंगे. इस साल अब तक 68,000 तीर्थयात्री अमरनाथ की यात्रा कर चुके हैं.

बता दें कि एक गुरुवार को 1978 यात्रियों के जत्थे को पहलगाम के लिए रवाना होने दिया गया .जत्थे को खराब मौसम के चलते उधमपुर में रोक लिया गया था. बालटाल से अमरनाथ गुफा तक के रास्ते में तीन जुलाई को ब्रारीमार्ग – रेलपथरी खंड पर भूस्खलन के चलते तीन यात्री और एक सहायक की मृत्यु हो गयी थी जबकि सात अन्य घायल हो गये थे. बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से कल भी यात्रा स्थगित थी क्योंकि रेलपथरी और ब्रारीमार्ग के बीच भूस्खलन हुआ थाॉ. वैसे दोनों मार्गों पर सीमित हेलीकॉप्टर सेवा चलती रही.