‘लाचारी कितनी भी हो, पर समझदारी होनी चाहिए’, इस फोटो ने जीता सोशल मीडिया पर लोगों का दिल

0
1037

TIO

कोरोना वायरस (Coronavirus) से फैली महामारी ने दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा रखा है। भारत भी उन्हीं देशें में शामिल है। भारत कोरोना संक्रमण के साथ ही कई चुनौतियों से निपट रहा है। लोग यहां ना तो ढंग(Lockdown) का पालन कर रहे हैं और ना ही सैनिटाइजेशन का ख्याल रख रहे हैं। इन सबके बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया में लोगों का दिल जीत रही है। इस तस्वीर में एक महिला जिसके गोद में बच्चा है, दोनों ने पत्ते को मास्क के तौर पर पहना है। लोग इस तस्वीर की तारीफ में लिख रहे हैं कि कि मजबूरी कुछ भी हो पर समझदारी होनी चाहिए।

सोशल मीडिया में वायरल हो रही ये तस्वीर किसने ली है इस बात की जानकारी तो नहीं मिल पा रही है लेकिन तमाम यूजर्स इसे शेयर कर रहे हैं।

लोग इस तस्वीरों पर लिख रहे हैं कि अगर हर इंसान इस समय की नजाकत को समझते हुए अपना ध्यान इसी तरह से रखना शुरू कर दे तो कोरोना को मात दी जा सकती है।